अलवर. जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. 19 दिसंबर को राहुल गांधी अलवर जिले में प्रवेश करेंगे. उससे पहले रविवार को प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट का डीएनए व ब्लड कांग्रेसी है. यह लोग एक भी बात ऐसी नहीं करेंगे, जो कांग्रेस के खिलाफ जाए. पूरी कांग्रेस एक है और एक साथ मिलकर ही आगामी चुनाव लड़ा जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा में भी सब मिलकर काम कर रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा 19 दिसंबर को अलवर पहुंचेगी. उससे एक दिन पहले रविवार को (Sukhjinder Randhawa Alwar Visit) कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सहित कांग्रेस के मंत्री व नेताओं ने एक प्रेस वार्ता की. इसमें कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर में प्रवेश करने वाली है. यह यात्रा सुरेर बॉर्डर से शुरू होकर मालाखेड़ा पहुंचेगी, जहां पर एक विशाल जनसभा होगी और इस जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की होने वाली जनसभा में करीब पांच लाख लोगों की भीड़ जुटेगी और यह जनसभा राजस्थान की एक ऐतिहासिक जनसभा होगी. जनसभा में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी नेता और लाखों की संख्या में (Rajasthan Mission 2023) कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को राहुल गांधी सुबह 6 बजे कटी घाटी से लेकर भवानी तोप मोती डूंगरी एसएमडी सर्किल, नगली सर्किल, बिजली घर चौराहा, भगत सिंह चौराहा होते हुए अग्रसेन चौराहा नमन होटल और मुंगस्का चौराहे तक पैदल यात्रा करेंगे.
उसके बाद यह यात्रा रामगढ़ नोगावा होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी. यात्रा के दौरान सभा स्थल पर वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग भागों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. इसके अलावा राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहेगा. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर करीब एक महीने से जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियां की जा रही थी. कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर की सीमा में प्रवेश करेगी. उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से हर एक कार्यकर्ता पदाधिकारी इस भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लाखों की संख्या में लोग राहुल गांधी की यात्रा में चल रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सांसद किरोडी लाल मीणा की ओर से दिए जा रहे धरने को लेकर कहा उन्होंने कुछ समस्याओं के बारे में बताया. जिस पर उनके साथ बैठकर वार्ता की गई और सहमति बनने के बाद उन्होंने धरना भी समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज देश में जाति धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि देश को अंदरूनी और बाहरी ताकतें तोड़ने का काम कर रही हैं, उसको जोड़ने का काम राहुल गांधी की ओर से किया जा रहा है.
जब केंद्र में कांग्रेस की सत्ता थी तब सिलेंडर, डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी नहीं थी. लेकिन अब जब केंद्र में भाजपा की सरकार जब से आई है. गैस सिलेंडर 1000 रुपए से अधिक का हो चुका है. डीजल-पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, इससे आम आदमी की कमर टूट रही है. भाजपा सरकार ने कहा कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन आज तक लोगों को रोजगार नहीं मिल पाया. किसानों की इनकम नहीं बढ़ी. कल्ला ने कहा कि 15 लाख रुपए गरीब के खाते में आने की बात कही थी, लेकिन आज तक गरीब के खाते में पैसे नहीं आए.
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए (Sukhjinder Singh Randhawa on Rajasthan Politics) यात्रा निकाल रहे हैं. इसलिए कल मालाखेड़ा में होने वाली जनसभा में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह कार्यकर्ता और आमजन इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं और खुद राहुल गांधी भी लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ ही भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता की भागीदारी है.
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट का ब्लड और डीएनए कांग्रेसी है. कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे कांग्रेस की बदनामी हो. सभी एक हैं और मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में जब चुनाव हुए तो उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए घोषित हुआ. लेकिन बाद में उनको डिप्टी सीएम बनाया गया, लेकिन उसके बाद भी वो चुप रहे. उन्होंने कोई बयानबाजी नहीं कि कुछ गलत नहीं बोला तो पार्टी की तरफ से उनको आज राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के लिए ईमानदार होना अच्छी बात है और उसका अच्छा परिणाम भी हमेशा मिलता है.