अलवर. जिले के राज ऋषि कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्र संघ चुनाव में जो धांधली की गई है. उसकी फिर से मतगणना करवाने की मांग को लेकर छात्र शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे. जिला कलेक्टर से मिलने के लिए जा रहे थे. तब जबरन पुलिस ने लाठीचार्ज किया और गुंडागर्दी की थी. जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित चतुर्वेदी का कहना है कि पुलिस के द्वारा जो लाठीचार्ज और बर्बरता की गई है. उसकी हम सारे छात्र घोर निंदा करते हैं. सरकार से यह मांग करते हैं कि जो पुलिसकर्मी दोषी है, उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए. ऐसा नही करने पर छात्र पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें- रेलवे कार्य के चलते दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन की नौ ट्रेनें अलवर से होकर गुजरेगी
गुरुवार को आज सारे छात्र व छात्राओं के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा. जिससे दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की जाएगी. वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है और राज ऋषि कॉलेज के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.