भिवाड़ी (अलवर). कार्मिक अपनी ड्यूटी पूरी कर आराम से अपने निवास पर सो सके और ड्यूटी पर तनावमुक्त होकर जाए. इसलिए उनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है. ऐसे में भिवाड़ी कस्बे के समाज सेवी युवा पवन खटाणा की ओर से समय-समय पर कार्मिकों की हौसला अफजाई की जाती रही है.
बता दें कि पवन ने गत वर्ष लॉकडाउन के समय पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग सहित मीडिया आदि क्षेत्र के कर्मचारियों की संकट के घड़ी में अच्छे कार्य किए जाने को लेकर उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर हौसला अफजाई की थी. इस समय चल रहे लॉकडाउन में भी पवन खुद घूमकर पुलिस थाने और तहसील आदि में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं.
यह कार्य समय-समय पर जारी रहता है. वहीं, पवन खटाणा ने बताया कि उनकी ओर से यह कार्यक्रम लगभग पिछले 20 दिनों से जारी है और जब तक वे पूरी तरह से कोरोना को मात नहीं दे देते तब तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
खासकर उनकी ओर से सैनिटाइजेशन का यह कार्य उन स्थानों पर किया जाता है. जहांपर लोगों का सार्वजनिक रूप से आना-जाना लगा रहता है. इसलिए किसी भी कार्मिक या आमजन में कोरोना संक्रमण ना फैले यह उनकी ओर से छोटी सी पहल है. जोकि आगे भी जारी रहेगी.