ETV Bharat / state

हॉर्स ट्रेडिंग का खतराः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान - इआरटी (ERT) की टीम

हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे को लेकर सरकार का साथ ही SOG टीम भी सख्त नजर आ रही है. SOG की टीम जगह जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है. ऐसे में SOG की टीम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी वाहनों की तलाशी ली. हालांकि, नीमराणा डीएसपी खान ने बताया कि पनियाला में चौकी होने के कारण SOG टीम के जवान रैंडमली चेकिंग करते रहते हैं.

rajasthan news, अलवर न्यूज, चेकिंग अभियान
बहरोड़ में SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:12 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:42 AM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले की बहरोड़ पुलिस ने इलाके में हो रही निजी वाहनों की आवाजाही को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान इआरटी (ERT) की टीम ने सभी आते जाते वाहनों की जांच की.

बहरोड़ में SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

SOG की टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

जिले के शाहजहांपुर से होकर गुजरने वाले दिल्ली जयपुर हाइवे पर देर रात राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर राजस्थान की SOG की इआरटी (ERT) की टीम ने राजस्थान बॉर्डर पर पहुंच कर नाके बन्दी कर दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले निजी वाहनों को रोक कर रेण्डम चैकिंग की गई.

rajasthan news, अलवर न्यूज, चेकिंग अभियान
देर रात SOG की टीम ने की वाहनों की चेकिंग

इस दौरान चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक हाइवे पर हथियारों से लैश जवानों को देख सकते में आ गए. वहीं, नीमराणा DSP नवाब खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे पनियाला में चौकी होने के कारण SOG टीम की रैंडमली चेकिंग करती रहती है.

पढ़ें- अलवर: लाखों रुपए की लूट का पर्दाफाश, पुलिसकर्मी बनकर दिया था वारदात को अंजाम

जवानों ने वीवीआईपी वाहनों की भी चेकिंग की

उन्होंने कहा कि हमें कुछ इनपुट मिले है उसी आधार पर नाके बन्दी की गई. इस दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे पर्सनल और वीवीआईपी वाहनों को रुकवा कर चेकिंग की जा रही है. गुरूवार को भी इसी तरह की चेकिंग SOG की टीम की ओर से शाहपुरा में भी की थी और शनिवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी की जा रही है. इस दौरान नीमराणा DSP नवाब खान और शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रावत सहित ईआरटी टीम के जवानों सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा है.

rajasthan news, अलवर न्यूज, चेकिंग अभियान
SOG ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

गुरुवार को भी SOG की टीम ने चलाया था चेकिंग अभियान

राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी के हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा अलर्ट है. गुरुवार की रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने NH पर नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की. SOG को इनपुट मिली थी कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए दिल्ली से वाहनों में रकम लाई जा सकती है.

बता दें कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी इसको लेकर काफी चौकन्ना है. सूबे की सरकार और पार्टी पदाधिकारी चुनावों को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने के बाद शिकायत भी दी है. महेश जोशी ने 10 जून को ACB को पत्र लिखकर हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत की थी.

बहरोड़ (अलवर). जिले की बहरोड़ पुलिस ने इलाके में हो रही निजी वाहनों की आवाजाही को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान इआरटी (ERT) की टीम ने सभी आते जाते वाहनों की जांच की.

बहरोड़ में SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

SOG की टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

जिले के शाहजहांपुर से होकर गुजरने वाले दिल्ली जयपुर हाइवे पर देर रात राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर राजस्थान की SOG की इआरटी (ERT) की टीम ने राजस्थान बॉर्डर पर पहुंच कर नाके बन्दी कर दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले निजी वाहनों को रोक कर रेण्डम चैकिंग की गई.

rajasthan news, अलवर न्यूज, चेकिंग अभियान
देर रात SOG की टीम ने की वाहनों की चेकिंग

इस दौरान चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक हाइवे पर हथियारों से लैश जवानों को देख सकते में आ गए. वहीं, नीमराणा DSP नवाब खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे पनियाला में चौकी होने के कारण SOG टीम की रैंडमली चेकिंग करती रहती है.

पढ़ें- अलवर: लाखों रुपए की लूट का पर्दाफाश, पुलिसकर्मी बनकर दिया था वारदात को अंजाम

जवानों ने वीवीआईपी वाहनों की भी चेकिंग की

उन्होंने कहा कि हमें कुछ इनपुट मिले है उसी आधार पर नाके बन्दी की गई. इस दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे पर्सनल और वीवीआईपी वाहनों को रुकवा कर चेकिंग की जा रही है. गुरूवार को भी इसी तरह की चेकिंग SOG की टीम की ओर से शाहपुरा में भी की थी और शनिवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी की जा रही है. इस दौरान नीमराणा DSP नवाब खान और शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रावत सहित ईआरटी टीम के जवानों सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा है.

rajasthan news, अलवर न्यूज, चेकिंग अभियान
SOG ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

गुरुवार को भी SOG की टीम ने चलाया था चेकिंग अभियान

राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी के हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा अलर्ट है. गुरुवार की रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने NH पर नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की. SOG को इनपुट मिली थी कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए दिल्ली से वाहनों में रकम लाई जा सकती है.

बता दें कि 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी इसको लेकर काफी चौकन्ना है. सूबे की सरकार और पार्टी पदाधिकारी चुनावों को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने के बाद शिकायत भी दी है. महेश जोशी ने 10 जून को ACB को पत्र लिखकर हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत की थी.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.