अलवर. जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान मजदूर, रेहड़ी, पटरी सहित अन्य जरूरतमन्दों लोगों की मदद के लिए लगभग सभी सामाजिक संस्थाएं बढ़ चढ़ कर सहयोग का हाथ बढ़ा रही हैं.
सामाजिक संस्थाएं जिनमें से एक महाराजा सूरजमल जनकल्याण समिति भिवाडी और जाट समाज भिवाडी के सौजन्य से सेक्टर 4 में स्थित सूरजमल पार्क में गरीब लोगों के लिए एक हजार राशन किट, 30 पेटी बिस्कुट, 10 पेटी फ्रूटी, 500 मास्क वितरीत किए गए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव के बाद आज गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन
गौरतलब है कि गत दिनों तिजारा क्षेत्र के ख़लीलपुरी के ग्रामीणों ने सौ मन गेंहू के सहयोग से राशन किट दिए गए हैं. विधायक संदीप यादव और जाट महासभा के की ओर से महाराजा सुरजमल पार्क और एक निजी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में पीपल के पौधे लगाए. ज्ञात हो कि जाट महासभा और निजी कॉलोनी के रेजिडेनटों के सहयोग से जरूरतमन्दों के लिए एक कोरोना वॉर रूम भी संचालित किया जा रहा है. जिनके माध्यम से एक निशुल्क एम्बुलेंस भी संचालित की जा एहि है, जिससे जरूरतमन्दों को बहुत मदद मिल रही है.
वहीं, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से तिजारा विधायक संदीप यादव भी पहुंचे और जाट महासभा का आभार जताया. इस दौरान जाट समाज भिवाडी के अध्यक्ष सुधीर ठाकरान, उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, कमल चौधरी, जयवीर चौधरी, योगेश जैन, वीना यादव, प्रवीण लाम्बा, सहित अन्य जाट समुदाय के लोग उपस्थित रहे.