किशनगढ़बास (अलवर). जहां नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पूरे देश में बवाल है. वहीं नागरिक संसोधन एक्ट के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से किशनगढ़बास के मुख्य बाजार में लगाए गए हस्ताक्षर अभियान के बूथ का शुंभारंभ पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने हस्ताक्षर कर किया.
जिस के बाद नागरिक संसोधन एक्ट के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर समर्थन किया. संसोधन बिल के समर्थन में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कानून को लेकर ग्रामीणों को कानून के बारे मे समझाया और भर्मित नहीं होने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस कानून से देश के किसी भी नागरिक को डरने की आवश्यकता नहीं है. यह कानून किसी भारतीय को निकालने के लिए नहीं है.
पढ़ेंः Exclusive : राहुल गांधी के निर्देश से मैं दो पद पर, मुखर होकर रखूंगा हर बात - सचिन पायलट
हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम के मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश कान्त वशिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, विरेन्द्र नरूका, पार्षद प्रदीप संगवैया, मुकेश सोनी, जनेश भुटानी, शिव हरि गुर्जर, विश्वास यादव, हीरू हरवानी, मनीष धींगड़ा, विक्की सोनी, बिल्लु यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.