रामगढ़ (अलवर). जिले के किसानों को सहकारी समिति पर फसली ऋण 10 फीसदी बढ़ा कर दिया जा रहा है. इससे पहले जिला मुख्यालय और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा पर किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण लेने के लिए जाना पड़ता था. इस समस्या को लिखकर मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों ने सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली को दिया था.
उन्होंने मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर किसान हित के लिए समिति स्तर पर ऋण वितरण की अभिशंषा की थी. जिसके बाद सहकारिता विभाग के सचिव नीरज के. पवन को निर्देशित किया गया है. किसान इसके लिए अब किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर ही ऋण जमा कराने पहुंच रहे हैं. वहीं उन्हें ऋण जमा कराने के बाद 10% राशि बढ़ाकर ऋण वितरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः SHO विष्णु दत्त आत्महत्या मामला: CM गहलोत ने CBI जांच के दिए आदेश
सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि किसानों को परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए समिति स्तर पर ही ऋण वितरण की व्यवस्था करवा दी गई है. साथ ही 10% की राशि बढ़ाकर ऋण किसानों को दिया जा रहा है. ग्राम सेवा सहकारी समिति जमालपुर के चेयरमैन अवधेश सिंह ने बताया किसानों की समस्या सहकारिता राज्य मंत्री के समक्ष रखी गई है और मुख्यमंत्री को फैक्स से शिकायत भी की गई है.
सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली की अभिशंषा के बाद किसानों को अब ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ही अल्पकालीन फसली ऋण वितरण और जमा करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. इससे किसानों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी. इसके लिए सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री उदयलाल आंजना, राज्य मंत्री टीकाराम जूली और मुख्यमंत्री का आभार सभी किसानों ने जताया है.