अलवर. जिले की नीमराणा थाना पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक इन लोगों का कई अन्य राज्यों में भी नेटवर्क बताया जा रहा है. पुलिस इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. ये लोग बड़े ही शातिर तरह से अपना कारोबार चलाते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ये लोग, लोगों के संपर्क में आते थे.
प्रशिक्षु आईपीएस लोकेश मीना ने बताया कि इंटरनेट पर नीमराणा एस्कॉर्ट के नाम से यह रैकेट बना हुआ है, जिस पर फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने मुखिया से संपर्क बनाया गया. ऐसे में पहले बुकिंग के नाम पर दो हजार रुपए मांगे, लेकिन एक हजार रुपए एडवांस बुकिंग के देने के बाद एक लड़की के 12 हजार रुपए में भेजने की बात फाइनल हुई.
इस तरह से दो लड़कियों के 24 हजार रुपए दिए गए. पुलिस ने बोगस ग्राहक के हिसाब से बताई जगह पर दो युवक दोनों लड़कियों को लेकर पहुंचे. वहां पहले से मौजूद पुलिस ने चारों लोगों को पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि ग्रुप सरगना त्रिवेंद्र कुमार बुलंदशहर, सन्नी गुड़गांव, जसलीन वेस्ट बंगाल, रिया राज बिहार की रहने वाली है. इन लोगों पर एक हजार रुपए ऑनलाइन पेटीएम कर विश्वाश जताया गया. इसके बाद मुख्य सरगना ने दोनों लड़कियों को नीमराणा साथ लाए और कार्रवाई को अंजाम दिया.