अलवर. शहर में चोर बेखौफ हो चुके हैं. चोर खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शहरी क्षेत्र में एक ही रात में चोरों ने कई घरों को अपना निशाना बनाया. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले कृषि विभाग के सहायक अधिकारी के घर से पैसे जेवरात व सामान चोरी हो गया. तो शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में सांसद बाबा बालक नाथ के कार्यालय के सामने दो घरों से सामान चोरी कर लिया (Theft opposite MP Baba Balak Nath office in Alwar) गया. सभी मामलों की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
शहर की काला कुआं मानसरोवर कॉलोनी ने राजेंद्र कुमार शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. वो परिवार के साथ अपनी बेटी से मिलने अजमेर गए थे. उनके घर पर यशवंत शर्मा पृथ्वीपुरा निवासी बीते 4 साल से किराए पर रहते हैं. किराएदार भी मकान के ताला लगाकर अपने गांव चला गया. पीछे से घर में रखे जेवरात, सामान व पैसे लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे की रिकॉर्डिंग में चोर नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: Theft in Dungarpur: चोरों का आतंक, 6 दुकानों के ताले तोड़कर उड़ाए काजू-बादाम और नकदी
इसके अलावा शहर की स्कीम नंबर एक स्थित सांसद बालक नाथ के कार्यालय के सामने मकान और स्कीम नंबर दो स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर, पैसे व सामान चोरी करके ले गए. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगालने में लगी हुई है. लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिनों में स्कीम नंबर 1 में चोरों ने करीब 3 मकानों को अपना निशाना बनाया है. जिसमें से चोर एक मकान से टेबल-कुर्सी, दूसरे मकान से गैस सिलेंडर और तीसरे मकान का गेट उखाड़कर चोर ले गए. इसके अलावा स्कीम नंबर दो स्थित एक मकान की छत का गेट काटकर चोर मकान में घुसे और मकान की छत का गेट तोड़कर मकान में नीचे उतर कर एक गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए. वे मौके पर रस्सी छोड़कर फरार हो गए.