ETV Bharat / state

अलवरः सातवां सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, तिजारा विधायक और पुलिस अधीक्षक आशीर्वाद देने पहुंचे - तिजारा विधायक संदीप यादव

अलवर के भिवाड़ी में लियो क्लब की ओर से सातवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसमें 7 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ करवाया गया. जिसका सारा खर्च क्लब की ओर से उठाया गया. ऐसे में जरूरतमंद लोगों को आज की महंगाई में बड़ी मिली है.

alwar news, सातों जोड़ों को आशीर्वाद, तिजारा विधायक संदीप यादव, आशीर्वाद देने पहुंचे, rajasthan news, सामूहिक विवाह समारोह संपन्न
सामूहिक विवाह समारोह
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:13 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को बाल वाटिका में सामूहिक विवाह लियो क्लब के तत्वाधान में करवाया गया. जिसमें 7 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ. बारात हाउसिंग बोर्ड स्थित पंजाबी वाटिका से सुबह चली और गाजे बाजे के साथ श्याम वाटिका पहुंची. जहां पर इन सात जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही इन्हें क्लब की ओर से उपहार स्वरूप कुछ सामान भी दिया गया. वहीं विवाह का सारा खर्च लियो क्लब की ओर से उठाया गया.

सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

संयोजक अरुण भूटानी और पोरस सिंह ने बताया कि विवाह की तैयारियां पिछले 3 महीने से की जा रही थी. जिसमें भिवाड़ी और आसपास के इलाके में बैनर और घोषणा के जरिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आए हुए आवेदनों की जांच करने के बाद सभी के प्रशासनिक स्तर पर प्रमाण पत्र भी लिए गए और तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम द्वारा अनुमति स्वीकृत होने के बाद विवाह की तैयारियां की गई. वहीं इस विवाह में कई संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

पढ़ेंः पृथ्वीराज नगर के नियमन की दर बढ़ाने का फैसला माफियाओं को पालने जैसाः पूर्व नगरीय विकास मंत्री

इस समारोह में सातों जोड़ों को आशीर्वाद देने भिवाड़ी के अनेकों गणमान्य लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. साथ ही अपनी तरफ से तन मन धन से सहयोग भी किया. अध्यक्ष लियो देवेंद्र नागपाल ने बताया की तिजारा क्षेत्र के विधायक संदीप यादव, नगर परिषद चेयरमैन शीशराम तवर, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह और अन्य कई गणमान्य लोग विवाह सम्मेलन में पधारे और जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर लियो क्लब की पूरी टीम बलबीर कुमार नागपाल, लॉयन केआर मनोज, लियो देवेंद्र नागपाल, लियो प्रोबीर कुमार प्रमाणिक लियो नरेंद्र गर्ग, लियो हिमांशु सिंघल, लियो अरुण भूटानी, लियो पोरस सिंह, रोटरी शक्ति भिवाड़ी, अग्रवाल महिला मंडल, भारत विकास परिषद, मां वैष्णो सेवा दल दिल्ली, पंजाबी सभा सोसायटी भिवाड़ी, श्री श्याम जागृति मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को बाल वाटिका में सामूहिक विवाह लियो क्लब के तत्वाधान में करवाया गया. जिसमें 7 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ. बारात हाउसिंग बोर्ड स्थित पंजाबी वाटिका से सुबह चली और गाजे बाजे के साथ श्याम वाटिका पहुंची. जहां पर इन सात जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही इन्हें क्लब की ओर से उपहार स्वरूप कुछ सामान भी दिया गया. वहीं विवाह का सारा खर्च लियो क्लब की ओर से उठाया गया.

सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

संयोजक अरुण भूटानी और पोरस सिंह ने बताया कि विवाह की तैयारियां पिछले 3 महीने से की जा रही थी. जिसमें भिवाड़ी और आसपास के इलाके में बैनर और घोषणा के जरिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. आए हुए आवेदनों की जांच करने के बाद सभी के प्रशासनिक स्तर पर प्रमाण पत्र भी लिए गए और तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम द्वारा अनुमति स्वीकृत होने के बाद विवाह की तैयारियां की गई. वहीं इस विवाह में कई संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

पढ़ेंः पृथ्वीराज नगर के नियमन की दर बढ़ाने का फैसला माफियाओं को पालने जैसाः पूर्व नगरीय विकास मंत्री

इस समारोह में सातों जोड़ों को आशीर्वाद देने भिवाड़ी के अनेकों गणमान्य लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. साथ ही अपनी तरफ से तन मन धन से सहयोग भी किया. अध्यक्ष लियो देवेंद्र नागपाल ने बताया की तिजारा क्षेत्र के विधायक संदीप यादव, नगर परिषद चेयरमैन शीशराम तवर, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह और अन्य कई गणमान्य लोग विवाह सम्मेलन में पधारे और जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर लियो क्लब की पूरी टीम बलबीर कुमार नागपाल, लॉयन केआर मनोज, लियो देवेंद्र नागपाल, लियो प्रोबीर कुमार प्रमाणिक लियो नरेंद्र गर्ग, लियो हिमांशु सिंघल, लियो अरुण भूटानी, लियो पोरस सिंह, रोटरी शक्ति भिवाड़ी, अग्रवाल महिला मंडल, भारत विकास परिषद, मां वैष्णो सेवा दल दिल्ली, पंजाबी सभा सोसायटी भिवाड़ी, श्री श्याम जागृति मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Intro:एंकर - भिवाड़ी में आज लियो क्लब के तत्वाधान में बाल वाटिका में सामूहिक विवाह करवाया गया जिसमें 7 जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ करवाया गया। Body:भिवाड़ी हाउसिंग बोर्ड स्थित पंजाबी वाटिका से सुबह चली और गाजे बाजे के साथ श्याम वाटिका पहुंची। जहां पर सामाजिक रीति-रिवाज के साथ इन सात कन्याओं का विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया और इन्हें क्लब के द्वारा उपहार स्वरूप कुछ सामान भी दिया गया विवाह का सारा खर्चा लियो क्लब के द्वारा उठाया गया। संयोजक अरुण भूटानी एवं पोरस सिंह ने बताया कि विवाह की तैयारियां पिछले 3 महीने से की जा रहे हैं जिसमें भिवाड़ी और आसपास के इलाके में बैनर और घोषणा के जरिए आवेदन आमंत्रित किए गए। आए हुए आवेदनों की जांच करने के बाद सभी के प्रशासनिक स्तर पर प्रमाण पत्र भी लिए गए और तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम द्वारा अनुमति स्वीकृत होने के बाद विवाह की तैयारियां की गई इस विवाह में कई संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस समारोह में सातों जोड़ों को आशीर्वाद देने भिवाड़ी के अनेको गणमान्य लोग बड़ी संख्या में पहुचे। और अपनी तरफ से तन मन धन से सहयोग किया अध्यक्ष लियो देवेंद्र नागपाल ने बताया की तिजारा क्षेत्र के विधायक श्री संदीप यादव जी, नगर परिषद चेयरमैन श्री शीशराम तवर जी, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक श्री अमनदीप सिंह जी और अन्य कई गणमान्य लोग विवाह सम्मेलन में पधारे और जोड़ों को और लियो क्लब को अपना आशीर्वाद दिया। समारोह में पूरी टीम श्री बलबीर कुमार नागपाल, लॉयन के आर मनोज, लियो देवेंद्र नागपाल, लियो प्रोबीर कुमार प्रमाणिक लियो नरेंद्र गर्ग, लियो हिमांशु सिंघल, लियो अरुण भूटानी, लियो पोरस सिंह, लियो मनीष कालरा, लियो हर्ष नागपाल, लियो दीपक दुआ, लियो कुलदीप सपरा, लियो अंकुश अग्रवाल, लियो डॉक्टर लोकेश दुआ, लियो राहुल गौतम, लियो कपिल गर्ग, लियो अर्चित मनोज लियो, डॉक्टर लियो रवि खंडेलवाल,लियो विजय नागपाल, लियो सुभाष चौहान, लियो राजीव गुप्ता, लियो नवीन गुलाटी लियो नमन वर्मा, लियो राहुल खंडेलवाल, लियो वैभव लेखी मौजूद रही विशिष्ट अतिथियों में लॉयन आलोक अग्रवाल, लॉयन नरेश बंसल, लियो अनीश खान, लॉयन कृष्ण अग्रवाल, रोटरी शक्ति भिवाड़ी, अग्रवाल महिला मंडल, भारत विकास परिषद, मां वैष्णो सेवा दल दिल्ली, पंजाबी सभा सोसायटी भिवाड़ी, श्री श्याम जागृति मंडल रहे।Conclusion:क्लब की ओर से सातवां सामूहिक विवाह समारोह था जोकि शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए आज की महंगाई में बड़ी ही राहत की बात है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.