ETV Bharat / state

अलवर में सात लोगों की हुई मौत, 700 से ज्यादा हुए रिकवर

अलवर जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे के दौरान 7 लोगों ने दम तोड़ा. साथ ही 701 लोग कोरोना की जंग जीते हैं. हॉस्पिटल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लोगों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं.

Corona cases rise in Alwar, अलवर में मिले कोरोना पॉजिटिव
अलवर में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े बढ़े
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 2:19 PM IST

अलवर. शहर में गुरुवार को 1 हजार 101 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज आए. वहीं 7 मरीजों की मौत कोरोना से हुई. लगातार पांच दिनों से एक हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज आए हैं. पहली बार 24 घण्टे में सबसे अधिक 701 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. रिकवर होने की रफ्तार बढ़ने और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़कर ही संक्रमण को कम किया जा सकता है.

अलवर में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े बढ़े

प्रदेश में मरीजों की संख्या के हिसाब से अलवर तीसरे स्थान पर है. जिले के बिगड़ते हालात के चलते प्रशासन के सभी प्रयास भी असर साबित हो रहे हैं. कई मामलों में प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने लगी है.

कोरोना से मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मालवीय नगर के निवासी 75 साल के बुजुर्ग, विवेकानंद नगर निवासी 51 साल की महिला, तिजारा के वार्ड तीन निवासी 70 साल की महिला, विवेकानंद नगर निवासी 29 साल की महिला, बजाजा बाजार निवासी 80 साल की महिला की मौत हो गई.

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

वहीं मित्तल हॉस्पिटल में काला कुआं निवासी 68 साल के बुजुर्ग और अम्बेडकर निवासी 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. गुरुवार रात को कोविड डेडीकेटेड सेंटर में अचानक ऑक्सीजन लाइन चोक होने से वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को सामान्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इस दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई.

जिले में आए नए पॉजिटिव मरीज

जिलामरीज
अलवर शहर310
भिवाड़ी138
मालाखेड़ा 91
तिजारा 88
किशनगढ़बास 71
कोटकासिम 67
खेरली 67
मुण्डावर 65
राजगढ़ 58

पढ़ें- टोंक: सआदत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों को किया डिस्चार्ज

थानागाजी 57
लक्ष्मणगढ़ 39
रामगढ़ 25
रैणी 20
बहरोड़ 4
बानसूर 1

बीते दिनों के हालात

29 अप्रैल 1101

28 अप्रैल 1123

27 अप्रैल 1358

26 अप्रैल 1621

25 अप्रैल 1324

अलवर. शहर में गुरुवार को 1 हजार 101 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज आए. वहीं 7 मरीजों की मौत कोरोना से हुई. लगातार पांच दिनों से एक हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज आए हैं. पहली बार 24 घण्टे में सबसे अधिक 701 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. रिकवर होने की रफ्तार बढ़ने और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़कर ही संक्रमण को कम किया जा सकता है.

अलवर में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े बढ़े

प्रदेश में मरीजों की संख्या के हिसाब से अलवर तीसरे स्थान पर है. जिले के बिगड़ते हालात के चलते प्रशासन के सभी प्रयास भी असर साबित हो रहे हैं. कई मामलों में प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने लगी है.

कोरोना से मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में मालवीय नगर के निवासी 75 साल के बुजुर्ग, विवेकानंद नगर निवासी 51 साल की महिला, तिजारा के वार्ड तीन निवासी 70 साल की महिला, विवेकानंद नगर निवासी 29 साल की महिला, बजाजा बाजार निवासी 80 साल की महिला की मौत हो गई.

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

वहीं मित्तल हॉस्पिटल में काला कुआं निवासी 68 साल के बुजुर्ग और अम्बेडकर निवासी 58 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. गुरुवार रात को कोविड डेडीकेटेड सेंटर में अचानक ऑक्सीजन लाइन चोक होने से वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को सामान्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इस दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई.

जिले में आए नए पॉजिटिव मरीज

जिलामरीज
अलवर शहर310
भिवाड़ी138
मालाखेड़ा 91
तिजारा 88
किशनगढ़बास 71
कोटकासिम 67
खेरली 67
मुण्डावर 65
राजगढ़ 58

पढ़ें- टोंक: सआदत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों को किया डिस्चार्ज

थानागाजी 57
लक्ष्मणगढ़ 39
रामगढ़ 25
रैणी 20
बहरोड़ 4
बानसूर 1

बीते दिनों के हालात

29 अप्रैल 1101

28 अप्रैल 1123

27 अप्रैल 1358

26 अप्रैल 1621

25 अप्रैल 1324

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.