राजगढ़(अलवर). जिले में मौसम के तापमान की घटत-बढ़त से कस्बे सहित क्षेत्र में मौसमी बीमारी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते क्षेत्र में इस समय मौसमी बीमारियों के मरीज देखने को मिल रहे हैं.
इसी के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अधिकतर बुखार, खासी, जुकाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आलम यह है कि मौसम के मिजाज से बुखार से पीड़ित मरीज चिकित्सकों की शरण में आ रहे हैं.
वही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. उसके बाद ही बीमारी से छुटकारा मिल पा रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बुखार के चलते उठकर चलना भी मुश्किल हो जाता है. राजकीय चिकित्सालय में इस समय ओपीडी भी 650-700 की सख्या में मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए आ रहे हैं.
पढ़ें: बहरोड़ बदमाशों से मिलीभगत मामले में थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल निलंबित
इस समय भी अस्पताल के वार्ड में सारे बेड भरे हुए हैं. इसके अलावा मौसम के बिगड़ने से वायरल का भी प्रकोप देखा जा रहा है. साथ ही कुछ मरीजों का कहना है कि जुखाम-खांसी होने पर गले में दर्द व बुखार आ जाता है और उसके बाद उपचार लेने के बाद भी बीमारी पीछा नहीं छोड़ती है.
वहीं अस्पताल की ओपीडी के समय सुबह से ही मरीजों की खासी भीड़ देखी जा रही है, जिससे मरीजों को काफी इंतजार के बाद उपचार मिल रहा है. चिकित्सा प्रभारी जीपी मीणा ने बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते सभी रोगों के मरीज आ रहे हैं. पहले से 25 से 30 फीसदी ज्यादा मरीज आ रहे हैं. साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए मरीजों को मास्क लगाने व हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है.