ETV Bharat / state

कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर एसडीएम ने सीज की दुकानें

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर रविवार को प्रशासन ने सख्ती की. उपजिला कलेक्टर रामसिंह राजावत के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर आधा दर्जन दुकानों को सीज कर दिया गया.

author img

By

Published : May 2, 2021, 11:11 PM IST

कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना, मुंडावर अलवर की खबर,  Override the Corona Guide Line , SDM siezed Shops
एसडीएम ने सीज की दुकानें

मुंडावर (अलवर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर रविवार को प्रशासन ने सख्ती करते हुए क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों को सीज कर दिया. ये वे दुकानें थी जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार खोलने की अनुमति नहीं थी. उपजिला कलेक्टर रामसिंह राजावत के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: Rajathan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18298 केस, 11262 हुए रिकवर्ड, एक्टिव केस 189178

उपजिला कलेक्टर राजावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जारी जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन के अनुसार खाद्य पदार्थ एवं किराना का सामान, मंडी, फल-सब्जी, डेयरी, दूध, पशुचारा आदि से संबंधित दुकानें एवं अतिआवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खोली जा सकेंगी. जबकि रविवार को होटल सहित अन्य दुकान खुली मिली. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर इन सात दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, नायब तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा सहित प्रशासन की टीम मौजूद रहे।

पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

रतनगढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अब शख्त होता नजर आ रहा है. शहर के लोगों को जागरूक करने एवं कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए आज एसडीएम शिवपाल जाट के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजारों से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अशोक स्तंभ, सब्जी मंडी, रामचंद्र पार्क व अगुणा बाजार से होते हुए चारों मुख्य बाजारों में से निकाला गया. इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, डीएसपी सालेह मोहम्मद व थाना प्रभारी मनोज मूड सहित पुलिस जाप्ता मौजूद थे. इस दौरान आमजन को कोविड-19 की गाइडलाइन की समझाइश करते हुए उन्हें घर पर रहने की सलाह भी दी.

पढ़ें: जयपुर : ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए 3 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

फ्लैग मार्च निकालकर किया जागरूक

मुंडावर. राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर रविवार को उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर संदेश दिया गया. एसडीएम राजावत के नेतृत्व में पुलिस का फ्लैग मार्च कस्बे में मुख्य बाजारों से होते हुए निकला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 11 बजे तक ही अनुमत दुकानें खोलने और 11 बजे बाद दुकानें बंद करने को लेकर व्यापारियों को संदेश दिया. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को 11 बजे बाद गली मोहल्लों में जाकर घूमते हुए सब्जी बेचने, बिना मास्क लगाए घर से बाहर नही निकलने, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया.

मुंडावर (अलवर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर रविवार को प्रशासन ने सख्ती करते हुए क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों को सीज कर दिया. ये वे दुकानें थी जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार खोलने की अनुमति नहीं थी. उपजिला कलेक्टर रामसिंह राजावत के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें: Rajathan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18298 केस, 11262 हुए रिकवर्ड, एक्टिव केस 189178

उपजिला कलेक्टर राजावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जारी जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन के अनुसार खाद्य पदार्थ एवं किराना का सामान, मंडी, फल-सब्जी, डेयरी, दूध, पशुचारा आदि से संबंधित दुकानें एवं अतिआवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खोली जा सकेंगी. जबकि रविवार को होटल सहित अन्य दुकान खुली मिली. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर इन सात दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, नायब तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा सहित प्रशासन की टीम मौजूद रहे।

पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

रतनगढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अब शख्त होता नजर आ रहा है. शहर के लोगों को जागरूक करने एवं कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए आज एसडीएम शिवपाल जाट के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजारों से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अशोक स्तंभ, सब्जी मंडी, रामचंद्र पार्क व अगुणा बाजार से होते हुए चारों मुख्य बाजारों में से निकाला गया. इस दौरान एसडीएम शिवपाल जाट, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, डीएसपी सालेह मोहम्मद व थाना प्रभारी मनोज मूड सहित पुलिस जाप्ता मौजूद थे. इस दौरान आमजन को कोविड-19 की गाइडलाइन की समझाइश करते हुए उन्हें घर पर रहने की सलाह भी दी.

पढ़ें: जयपुर : ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए 3 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

फ्लैग मार्च निकालकर किया जागरूक

मुंडावर. राज्य सरकार की ओर से जारी नई कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर रविवार को उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर संदेश दिया गया. एसडीएम राजावत के नेतृत्व में पुलिस का फ्लैग मार्च कस्बे में मुख्य बाजारों से होते हुए निकला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 11 बजे तक ही अनुमत दुकानें खोलने और 11 बजे बाद दुकानें बंद करने को लेकर व्यापारियों को संदेश दिया. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को 11 बजे बाद गली मोहल्लों में जाकर घूमते हुए सब्जी बेचने, बिना मास्क लगाए घर से बाहर नही निकलने, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.