ETV Bharat / state

कांग्रेस भले ही जेल में डाल दे, हम जनता की आवाज उठाएंगें : संजय नरूका

अलवर शहर से विधायक संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस द्वारा FIR किए जाने पर बीजेपी ने पुलिस और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने शहर विधायक पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, महिला कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराएं लगाई हैं.

संजय नरूका, बीजेपी जिलाध्यक्ष, अलवर
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 8:12 PM IST

अलवर. शहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई किए जाने पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर को जनता की आवाज उठाता है तो पुलिस द्वारा FIR दर्ज करना सरासर गलत है. बीजेपी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएगी.

संजय नरूका, बीजेपी जिलाध्यक्ष, अलवर

दरअसल, पुलिस द्वारा अलवर शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शहर विधायक पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, महिला कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.

इस पूरे मामले पर संजय नरूका ने कहा अलवर में पानी, बिजली व सड़क सहित जरूरी चीजों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. मां बहनें पानी के लिए सड़कों पर घूम रही हैं. दिनभर टैंकरों से पानी भरना पड़ता है. अलवर में आरओ प्लांट संचालक और टैंकर संचालकों को पानी की कमी नहीं है, वो दिनभर बोरिंग में से पानी भर के लोगों को महंगे दामों में बेच रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग को पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में साफ है कि जलदाय विभाग टैंकर माफिया और आरओ माफिया के साथ मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकर बोलें कि वो व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता पानी सहित सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति करेंगे.

संजय नरूका ने कहा कि भाजपा आम जनता की आवाज उठाएगी. कांग्रेस राज में जनता की आवाज को दबाने का काम किया जाता है. शहर विधायक संजय शर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले से साफ है कि गहलोत राज में जनता परेशान है. ऐसे में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से गलत है. पुलिस के खिलाफ भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी.

अलवर. शहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई किए जाने पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर को जनता की आवाज उठाता है तो पुलिस द्वारा FIR दर्ज करना सरासर गलत है. बीजेपी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएगी.

संजय नरूका, बीजेपी जिलाध्यक्ष, अलवर

दरअसल, पुलिस द्वारा अलवर शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शहर विधायक पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, महिला कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.

इस पूरे मामले पर संजय नरूका ने कहा अलवर में पानी, बिजली व सड़क सहित जरूरी चीजों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. मां बहनें पानी के लिए सड़कों पर घूम रही हैं. दिनभर टैंकरों से पानी भरना पड़ता है. अलवर में आरओ प्लांट संचालक और टैंकर संचालकों को पानी की कमी नहीं है, वो दिनभर बोरिंग में से पानी भर के लोगों को महंगे दामों में बेच रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग को पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में साफ है कि जलदाय विभाग टैंकर माफिया और आरओ माफिया के साथ मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकर बोलें कि वो व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता पानी सहित सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति करेंगे.

संजय नरूका ने कहा कि भाजपा आम जनता की आवाज उठाएगी. कांग्रेस राज में जनता की आवाज को दबाने का काम किया जाता है. शहर विधायक संजय शर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले से साफ है कि गहलोत राज में जनता परेशान है. ऐसे में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से गलत है. पुलिस के खिलाफ भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी.

Intro:नोट- वीडियो एफटीपी पर हैं

अलवर।
अलवर में भाजपा नेताओं व शहर विधायक संजीव शर्मा के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई एफआईआर दर्ज के विरोध में भाजपा की तरफ से मंगलवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के इस रवैया से चुप नहीं बैठेगी। जनता की आवाज को उठाया जाएगा। तो पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने की घटना पूरी तरीके से गलत है।


Body:पुलिस द्वारा अलवर शहर विधायक संजय शर्मा व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शहर विधायक ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, महिला कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। इसके विरोध में भाजपा की तरफ से मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

इसमें भाजपा के शहर विधायक संजय नरूका ने कहा अलवर में पानी, बिजली व सड़क सहित जरूरी चीजों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मां बहने पानी के लिए सड़कों पर घूम रही हैं। दिन भर टैंकरों से पानी भरना पड़ता है। अलवर में आरओ प्लांट संचालक व टैंकर संचालकों को पानी की कमी नहीं है। वो दिनभर बोरिंग में से पानी भर के लोगों को महंगे दामों में बेच रहे हैं। लेकिन जलदाय विभाग को पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में साफ है कि जलदाय विभाग टैंकर माफिया व आरओ माफिया के साथ मिला हुआ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकर बोले कि वो व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता पानी सहित सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति करेंगे।


Conclusion:संजय नरूका ने कहा कि भाजपा आम जनता की आवाज उठाएगी व चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस राज में जनता की आवाज को दबाने का काम किया जाता है। शहर विधायक संजय शर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले से साफ है कि गहलोत राज में जनता परेशान है। ऐसे में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से गलत है। पुलिस के खिलाफ भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी।

संजय नरूका ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विधायक जब कलेक्ट्रेट पहुंचे। तो वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि कलेक्टर साहब अभी मीटिंग में गए हैं व कुछ देर में आ रहे हैं। तो वहीं उन्होंने ही सभी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर के चेंबर में बैठने की बात कही। इस पर कार्यकर्ता चेंबर में जाकर बैठ गए।

उन्होंने कहा भाजपा जनता की समस्याओं के लिए लड़ती रहेगी। फिर चाहे पुलिस व कांग्रेस सरकार उनको जेल में डालें या उनके खिलाफ और कोई कार्रवाई करें।

बाइट-संजय नरुका, जिलाध्यक्ष, भाजपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.