अलवर. शहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई किए जाने पर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि वो चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अगर को जनता की आवाज उठाता है तो पुलिस द्वारा FIR दर्ज करना सरासर गलत है. बीजेपी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएगी.
दरअसल, पुलिस द्वारा अलवर शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शहर विधायक पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, महिला कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.
इस पूरे मामले पर संजय नरूका ने कहा अलवर में पानी, बिजली व सड़क सहित जरूरी चीजों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. मां बहनें पानी के लिए सड़कों पर घूम रही हैं. दिनभर टैंकरों से पानी भरना पड़ता है. अलवर में आरओ प्लांट संचालक और टैंकर संचालकों को पानी की कमी नहीं है, वो दिनभर बोरिंग में से पानी भर के लोगों को महंगे दामों में बेच रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग को पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में साफ है कि जलदाय विभाग टैंकर माफिया और आरओ माफिया के साथ मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकर बोलें कि वो व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता पानी सहित सभी व्यवस्थाओं की पूर्ति करेंगे.
संजय नरूका ने कहा कि भाजपा आम जनता की आवाज उठाएगी. कांग्रेस राज में जनता की आवाज को दबाने का काम किया जाता है. शहर विधायक संजय शर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले से साफ है कि गहलोत राज में जनता परेशान है. ऐसे में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से गलत है. पुलिस के खिलाफ भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी.