बानसूर (अलवर). राजस्थान पर्यटन निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के पैतृक गांव बानसूर के क्षेत्र बिलाली पहुंचने पर राठौड़ का बानसूर के कई गांव में स्वागत कर सम्मान (Dharmendra Rathore welcomed in Bansur) किया गया. इस मौके पर राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अलवर जिले में पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावना है. अलवर की पुरानी धरोहर को फिर से लौटने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने निगम का चेयरमैन बनाए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. बानसूर की सीमा पर पहुंचने पर सरपंच संघ अध्यक्ष गेंदा राम बैंसला, चेयरमैन पीसी रावत, प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा ने राठौड़ का स्वागत किया. गांव कराना, बिलाली एवं चतरपुरा में भी राठौड़ का ग्रामीणों ने स्वागत किया.
गौरतलब है कि राठौड़, गहलोत के नजदीकी हैं. वे बानसूर क्षेत्र के गांव बिलाली के निवासी हैं. राठौड़ बानसूर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. इस मौके पर रामस्वरूप मुक्कड़, विक्की गुर्जर, रूप सिंह शेखावत, बलवान भाटी, नीरज तोनगरिया महेश रावत, रामपाल सराधना, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.