राजगढ़ (अलवर). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड राजगढ़ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकालकर संघ का 94वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर संघ के पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने बैण्ड के साथ कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन किया.
पथ संचलन का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. पथ संचलन से पूर्व अतिथियों ने कस्बे के गांधी पार्क में शस्त्रों का पूजन किया. संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने विजयदशमी उत्सव को शक्ति साधाना के रूप में मनाने का आव्हान करते हुए कहा कि शक्ति से सभी कार्य सम्पन्न होते है. संघ भी शक्ति की उपासना शाखा में करता है.
उन्होंने पथ संचलनों को शक्ति पूजा के रूप में समाज में प्रचलित करने का आव्हान किया. उन्होंने संचलन के समय स्वयंसेवकों के व्यवहार एवं अनुशासन की जानकारी दी. कार्यक्रम की पूर्व सैनिक झम्मन लाल यादव ने अध्यक्षता की. विजयदशमी उत्सव के पथ संचलन कस्बे के गांधी पार्क से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होता हुआ मेला का चौराहा पहुंचा.
पढ़ें: बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक
इसके बाद वापस गांधी पार्क पहुंचकर पथ संचलन सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर खण्ड संघ चालक डॉ. घनश्याम गोयल, खण्ड कार्यवाह मुकेश मीना, विभाग के ग्राम विकास प्रमुख सतीश शर्मा, अजय यादव, पूर्व चेयरमैन प्रभुदयाल शर्मा, वाईस चेयरमैन प्रदीप शर्मा, जितेन्द्र सैनी, लोकेश रावत, कुलदीप सिंह आर्य, सुरेश खण्डेलवाल, राहुल दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.