अलवर/दौसा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से सेकेंड ग्रेड टीचर एग्जाम का पेपर लीक (Rpsc Paper Leak in Alwar) होने की वजह से परीक्षार्थियों ने रोष व्यक्त किया. दरअसल, शनिवार को सुबह पहली पारी में समान्य ज्ञान का पेपर होने वाला था. इस बीच अचानक पेपर लीक की खबर सामने आई और परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. पेपर आउट होने के चलते परीक्षा कक्ष में बैठे अभ्यर्थियों से पेपर वापस ले लिया गया. ऐसे में परीक्षा केंद्र के बाहर युवाओं का गुस्सा फूटा पड़ा और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
तय समय पर शुरू था पेपर: बता दें कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पेपर बांट दिया गया और ओएमआर शीट का वितरण भी हो गया था. एग्जाम निरस्त होने पर परीक्षार्थियों ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते लगातार पेपर आउट हो रहे हैं. रीट परीक्षा के बाद आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर आउट हुआ. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.
परीक्षार्थियों का सरकार के खिलाफ गुस्सा: विरोध प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सरकार को दूसरी पारी का पेपर भी निरस्त करना चाहिए. पूछा क्या गारंटी है कि द्वितीय पारी का पेपर आउट नहीं हुआ हो? वहीं, पहली पाली में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने एग्जाम निरस्त होने के बाद बीच सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: RPSC सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर लीक, परीक्षा रद्द...सरकारी बस में मिले प्रश्न पत्र
सभी आरोपियों को थाने लाया गया: परीक्षार्थियों ने अलवर में बस स्टैंड मार्ग स्थित ओसवाल स्कूल और हैप्पी पब्लिक स्कूल सहित जिले में अलग-अलग जगहों पर युवाओं ने सड़क पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सभी आरोपियों को पहले उदयपुर के सुखेर थाना ले जाया गया. उसके बाद अब सब लोगों को उदयपुर के पुलिस लाइन लाया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दौसा में भी दिखी नाराजगी- दौसा जिले के भी सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी. इसी दौरान आनंद शर्मा बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जैसे ही प्रश्न पत्रों को खोला गया तो उनमें लिफाफे पर कोड तो आनंद शर्मा परीक्षा केंद्र का मिला लेकिन प्रश्न पत्रों पर जो कोड मिले हुए बांसवाड़ा जिले के मिले. जिसके बाद केंद्र अधीक्षक ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. साथ ही आरपीएससी से भी मार्गदर्शन मांगा गया. जिसके बाद आरपीएससी ने प्रथम पारी का प्रश्न पत्र रद्द किए जाने के बात कहते हुए परीक्षार्थियों को वापस भेजने के निर्देश दिए. प्रश्न पत्रों को खोलने के निर्देश नहीं दिए. ऐसे में पहली पारी में सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र रद्द होने से परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों का जमावड़ा देखा गया और वे सरकार और आरपीएससी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नजर आए.
अलवर में माने अभ्यर्थी, धरना खत्म कर परीक्षा देने गए
अलवर में शनिवार को सेकंड ग्रेड की पहली पारी का पेपर आउट हो गया था. ऐसे में इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में युवा सड़क पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि दूसरे पारी की परीक्षा भी रद्द कर दी जाए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युवाओं में धक्कामुक्की भी हुई. काफी देर बाद प्रशासन ने युवाओं को समझा बुझाकर धरना समाप्त करवाया और दूसरी पारी की परीक्षा देने के लिए भेजा गया.
अलवर सहित पूरे प्रदेश में लगातार पेपर आउट हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा के नेता प्रदेश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं अलवर में सैकड़ों युवाओं ने अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के बस स्टैंड सड़क मार्ग पर बड़ी संख्या में युवा सड़क पर लेट गए. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने व दूसरी पारी की परीक्षा भी कैंसिल करने की मांग करने लगे. युवाओं व पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई. कई घंटों की मशक्कत के बाद अलवर प्रशासन ने युवाओं को समझाकर शांत करवाया और फिर वे परीक्षा देने के लिए अंदर गए.