ETV Bharat / state

नदी में पानी आने से लालपुरा गांव का संपर्क टूटा, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे नदी पार - राजस्थान न्यूज

अलवर में तेज बारिश (rain in Alwar) ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. बाराबीयर नदी में अधिक पानी आने के कारण लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया है. ऐसे में लोग जान जाखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं.

Alwar news, rain in Alwar
अलवर के लालपूरा गांव का संपर्क टूटा
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:32 PM IST

अलवर. सरिस्का व थानागाजी क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद नटनी का बारा के पास बाराबीयर नदी में पानी नजर आया. नदी में पानी आने के कारण इस क्षेत्र के लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया. गांव के लोग दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर दूध के बर्तन तैर कर पार करवा रहे हैं. इस गांव के लोग लंबे समय से नदी पर पुल की मांग कर रहे हैं.

अलवर में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद बाराबीयर नदी में पानी नजर आया. इस सीजन में पहली बार नदी में उफान है. नदी में अभी 3 फुट पानी चल रहा है. नदी में पानी आने के बाद पास के लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया है. इसके बाद ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लालपुरा गांव में 40 घरों की आबादी है. गांव के लोग गाय और भैंस का दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं. प्रतिदिन गांव के लोग दूध बेचने के लिए अलवर आते हैं लेकिन शुक्रवार को नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण गांव का संपर्क सड़क मार्ग से टूट गया. ऐसे में लोग गांव में फंसे रह गए.

अलवर के लालपूरा गांव का संपर्क टूटा

यह भी पढ़ें. Weather Update : राजस्थान में आज बारिश बरपा सकती है कहर, इन 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी

गांव के लोगों ने जान जोखिम में डालकर दूध के बर्तनों को तैरकर नदी के दूसरे पार पहुंचाया. इस दौरान कई बार पानी में लोगों के बहने का भी मामला हुआ. हालांकि, समय रहते वहां मौजूद अन्य लोगों ने लोगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हर साल बारिश के सीजन में इसी तरह के हालात रहते हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें. अलवर की रूपारेल नदी में आया पानी, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

अलवर जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से मौसम में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. तापमान में कमी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में अलवर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश के हालात

जिले में पिछले 24 घंटे में अलवर में 28, रामगढ़ में 5, मुण्डावर 20, बहराेड़ 40, बानसूर 87, लक्ष्मणगढ़ 15, तिजारा 45, किशनगढ़बास 47, कठूमर 48, मालाखेड़ा 20, राजगढ़ 13, टपूकड़ा 15, बहादरपुर 30, नीमराणा 99, थाानागाजी 25, काेटकासिम 40, जयसमंद 18, मंलगसर 13, साेडावास 18 और सिलीसेढ़ में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद सिलीसेढ़ में 14 फीट, मानसरोवर 7, मंलगसर में 10 फीट, बघेरीखुर्द 6 फीट और बाबरिया में 7 फीट पानी की आवक हुई है.

अलवर. सरिस्का व थानागाजी क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद नटनी का बारा के पास बाराबीयर नदी में पानी नजर आया. नदी में पानी आने के कारण इस क्षेत्र के लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया. गांव के लोग दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर दूध के बर्तन तैर कर पार करवा रहे हैं. इस गांव के लोग लंबे समय से नदी पर पुल की मांग कर रहे हैं.

अलवर में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद बाराबीयर नदी में पानी नजर आया. इस सीजन में पहली बार नदी में उफान है. नदी में अभी 3 फुट पानी चल रहा है. नदी में पानी आने के बाद पास के लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया है. इसके बाद ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लालपुरा गांव में 40 घरों की आबादी है. गांव के लोग गाय और भैंस का दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं. प्रतिदिन गांव के लोग दूध बेचने के लिए अलवर आते हैं लेकिन शुक्रवार को नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण गांव का संपर्क सड़क मार्ग से टूट गया. ऐसे में लोग गांव में फंसे रह गए.

अलवर के लालपूरा गांव का संपर्क टूटा

यह भी पढ़ें. Weather Update : राजस्थान में आज बारिश बरपा सकती है कहर, इन 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी

गांव के लोगों ने जान जोखिम में डालकर दूध के बर्तनों को तैरकर नदी के दूसरे पार पहुंचाया. इस दौरान कई बार पानी में लोगों के बहने का भी मामला हुआ. हालांकि, समय रहते वहां मौजूद अन्य लोगों ने लोगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हर साल बारिश के सीजन में इसी तरह के हालात रहते हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें. अलवर की रूपारेल नदी में आया पानी, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

अलवर जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से मौसम में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. तापमान में कमी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में अलवर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश के हालात

जिले में पिछले 24 घंटे में अलवर में 28, रामगढ़ में 5, मुण्डावर 20, बहराेड़ 40, बानसूर 87, लक्ष्मणगढ़ 15, तिजारा 45, किशनगढ़बास 47, कठूमर 48, मालाखेड़ा 20, राजगढ़ 13, टपूकड़ा 15, बहादरपुर 30, नीमराणा 99, थाानागाजी 25, काेटकासिम 40, जयसमंद 18, मंलगसर 13, साेडावास 18 और सिलीसेढ़ में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद सिलीसेढ़ में 14 फीट, मानसरोवर 7, मंलगसर में 10 फीट, बघेरीखुर्द 6 फीट और बाबरिया में 7 फीट पानी की आवक हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.