अलवर. सरिस्का व थानागाजी क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद नटनी का बारा के पास बाराबीयर नदी में पानी नजर आया. नदी में पानी आने के कारण इस क्षेत्र के लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया. गांव के लोग दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर दूध के बर्तन तैर कर पार करवा रहे हैं. इस गांव के लोग लंबे समय से नदी पर पुल की मांग कर रहे हैं.
अलवर में गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद बाराबीयर नदी में पानी नजर आया. इस सीजन में पहली बार नदी में उफान है. नदी में अभी 3 फुट पानी चल रहा है. नदी में पानी आने के बाद पास के लालपुरा गांव का संपर्क सड़क से टूट गया है. इसके बाद ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लालपुरा गांव में 40 घरों की आबादी है. गांव के लोग गाय और भैंस का दूध बेचकर जीवन यापन करते हैं. प्रतिदिन गांव के लोग दूध बेचने के लिए अलवर आते हैं लेकिन शुक्रवार को नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण गांव का संपर्क सड़क मार्ग से टूट गया. ऐसे में लोग गांव में फंसे रह गए.
यह भी पढ़ें. Weather Update : राजस्थान में आज बारिश बरपा सकती है कहर, इन 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी
गांव के लोगों ने जान जोखिम में डालकर दूध के बर्तनों को तैरकर नदी के दूसरे पार पहुंचाया. इस दौरान कई बार पानी में लोगों के बहने का भी मामला हुआ. हालांकि, समय रहते वहां मौजूद अन्य लोगों ने लोगों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. हर साल बारिश के सीजन में इसी तरह के हालात रहते हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें. अलवर की रूपारेल नदी में आया पानी, ग्रामीणों को मिलेगी राहत
अलवर जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से मौसम में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. तापमान में कमी हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में अलवर सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
बारिश के हालात
जिले में पिछले 24 घंटे में अलवर में 28, रामगढ़ में 5, मुण्डावर 20, बहराेड़ 40, बानसूर 87, लक्ष्मणगढ़ 15, तिजारा 45, किशनगढ़बास 47, कठूमर 48, मालाखेड़ा 20, राजगढ़ 13, टपूकड़ा 15, बहादरपुर 30, नीमराणा 99, थाानागाजी 25, काेटकासिम 40, जयसमंद 18, मंलगसर 13, साेडावास 18 और सिलीसेढ़ में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसके बाद सिलीसेढ़ में 14 फीट, मानसरोवर 7, मंलगसर में 10 फीट, बघेरीखुर्द 6 फीट और बाबरिया में 7 फीट पानी की आवक हुई है.