ETV Bharat / state

कोहरा बना काल, सड़क हादसे में 2 की दर्दनाक मौत - Accident due to fog in Alwar

अलवर में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे (Road Accident in alwar) में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Road Accident in alwar
Road Accident in alwar
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:42 AM IST

अलवर. जिले में अलवर-दिल्ली मार्ग पर नाडका गांव के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा (Road Accident in alwar) हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार अलवर-दिल्ली मार्ग पर नाडका गांव के पास केन्ट्रा और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बीच में एक बाइक आ गई. घने कोहरे के कारण दोनों ड्राइवर एक-दूसरे की गाड़ियों को नहीं देख पाए, जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला बगड़ तिराया थाना क्षेत्र का है. हादसे के बाद अलवर-दिल्ली मार्ग पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया.

पढ़ें- Sirohi School Bus Accident: ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराई बस, 45 बच्चे थे सवार

बगड़ तिराया थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे नाडका गांव के पास सामने से आ रही पिकअप एक केन्ट्रा गाड़ी से जा भिड़ी. इन दोनों के बीच में एक बाइक भी आ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों ने बगड़ तिराया पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया.

ब्रजेश तंवर ने बताया कि दोनों शवों को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक दोहली के रहने वाले हैं. दोनों की पहचान राजकुमार पुत्र पन्नीलाल और सोनू पुत्र शोभाराम के रूप में हुई है. तंवर ने बताया कि मंगलवार सुबह दोनों एक साथ काम के लिए कंपनी जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

अलवर. जिले में अलवर-दिल्ली मार्ग पर नाडका गांव के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा (Road Accident in alwar) हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार अलवर-दिल्ली मार्ग पर नाडका गांव के पास केन्ट्रा और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बीच में एक बाइक आ गई. घने कोहरे के कारण दोनों ड्राइवर एक-दूसरे की गाड़ियों को नहीं देख पाए, जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला बगड़ तिराया थाना क्षेत्र का है. हादसे के बाद अलवर-दिल्ली मार्ग पर दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया.

पढ़ें- Sirohi School Bus Accident: ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराई बस, 45 बच्चे थे सवार

बगड़ तिराया थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे नाडका गांव के पास सामने से आ रही पिकअप एक केन्ट्रा गाड़ी से जा भिड़ी. इन दोनों के बीच में एक बाइक भी आ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों ने बगड़ तिराया पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया.

ब्रजेश तंवर ने बताया कि दोनों शवों को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक दोहली के रहने वाले हैं. दोनों की पहचान राजकुमार पुत्र पन्नीलाल और सोनू पुत्र शोभाराम के रूप में हुई है. तंवर ने बताया कि मंगलवार सुबह दोनों एक साथ काम के लिए कंपनी जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.