बहरोड़. गुस्से में अपने परिवार पर हमला कर बड़े बेटे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए रिटायर्ड फौजी आरोपी रघुवीर यादव को गिरफ्तार कर किया (Retired soldier arrested in murder of his son) है. आरोपी को खापरिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी सुनी लाल मीणा ने बताया कि सोमवार की रात को फोन के जरिए सूचना मिली कि नारनौल रोड़ पर साईं कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी रघुवीर यादव ने कुल्हाड़ी से अपने परिवार पर हमला कर अपने बेटे की हत्या कर दी. साथ ही पत्नी, छोटे बेटे व रिश्तेदार को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा तीन-चार लोग खून से लथपथ थे. जिनको उपचार के लिए उनके निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी रिटायर्ड फौजी रघुवीर यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें: जानिए कहां रिटायर्ड फौजी ने तीन घंटे में पांच लोगों को बेरहमी से काट डाला, चार की मौत
रिटायर्ड फौजी की पत्नी मनीषा, छोटा बेटा हिमांशु एक कमरे में सो रहे थे. बड़ा बेटा अलग कमरे में सो रहा था. रघुवीर ने नशे में बड़े बेटे को मौत की नींद सुला दिया. साथ ही रिश्तेदार पर भी हमला कर उसको घायल कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी का अक्सर पत्नी के साथ झगड़ा होता था जिससे वह परेशान चल रहा था. सोमवार की रात शराब के नशे में उसने अपने परिवार पर हमला कर दिया. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.