बहरोड़ (अलवर). सहायक कलेक्टर रहे नरसिंह का राजकीय आवास राज्य सरकार के आदेश पर खोला गया है. सात साल पहले आईपीएस पत्नी द्वारा सहायक कलेक्टर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद कलेक्टर घर में ताला लगाकर अचानक गायब हो गए थे. इसके लिए कार्मिक विभाग ने बहरोड़ उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की टीम गठित की थी. फिलहाल आवास में मौजूद सामान को पंचनामा बनाकर पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि 7 साल पहले 2013 में बहरोड़ के सहायक कलेक्टर नरसिंह पर उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए गुजरात में मामला दर्ज कराया था. वे गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी है. बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया सहायक कलेक्टर नरसिंह पिछले कई सालों से एओपी है.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात
संतोष कुमार ने बतया कि इसको लेकर सहायक कलेक्टर को कई बार सूचित किया गया था, जिनका कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद डीओपी को लेटर लिखा गया, ताकि सरकारी आवास खाली हो और उसको उपयोग में लिया जाए. इस पर विभाग द्वारा टीम गठित की गई. इसके बाद आवास खोला गया है, साथ ही घर में सामान को वीडियो ग्राफी कराई गई है.