अलवर. जिलें के एक गांव में रविवार को एक बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर आई पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे चले ऑपरेशन के बाद बच्ची को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाल लिया.
घटना जिले के नौगांवा की है जहां परिवार में अपने नाना के घर आई फिरोजपुर झिरका हरियाणा निवासी सुमैय्या पिता रविवार को खेलते समय अचानक खुले बोरवेल में गिर गई. कुछ देर तक घर में नहीं मिलने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. आनन फानन में तुरंत मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम की तरफ से ऑपरेशन शुरू किया गया.
तकरीबन 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद सुमैय्या को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया. इस दौरान मौके पर आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, तो वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से भी खासे इंतजाम किए गए थे.
पुलिस की तरफ से करीब 30 मिनट तक ऑपरेशन चलाया गया. उसके बाद बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने बच्ची को खतरे से बाहर बताया. मौजूद लोगों ने बताया कि यह बोरवेल पिछले 2 वर्ष से बंद हैं, लेकिन इसको भरा नहीं गया. इस तरह के खुले बोरवेल बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं.