बहरोड़ (अलवर). रविवार को होने वाले रीट के पेपर (REET question paper) को लेकर बहरोड़ प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पेपर कराने में जुट गया है. सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लग चुके हैं. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर बहरोड़ पहुंचा, जिसे प्रशासन ने सुरक्षित भवन में रखवाया है.
बहरोड़ उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि रविवार को होने वाले रिट के पेपरों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को अलवर से पेपर बहरोड़ लाए गए हैं. साथ ही बहरोड़ नीमराना में 28 सेंटर बनाए गए हैं. भामाशाहों ने 11 हजार परीक्षाथियों के भोजन और रहने की व्यवस्था किया गया है.
उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से जो भी आदेश मिलेगा, उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा. 11 हजार लोगों के बहरोड़ पहुंचने पर प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ करने पर जोर दिया है.
श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि रविवार को होने वाले रीट के पेपरों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को अलवर से पेपर बहरोड़ लाए गए हैं. साथ ही बहरोड़ और नीमराणा में 28 सेंटर बनाए गए हैं.