बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के पास मांडन में रीट की पहली पारी की परीक्षा 30 मिनट देर से शुरू हुई. कुछ युवा हंगामा करते हुए सेंटर से बाहर भी आ गए. युवक पेपर आउट होने का आरोप भी लगाने लगे. इसके बाद सेंट्रल के कर्मचारियों ने युवाओं को समझा कर शांत कराया.
इसके बाद रविवार देर रात केंद्रीय ऑब्जर्वर सुरक्षा शर्मा ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मांडन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
बता दें, रविवार को जिले के बहरोड़ के पास मांडन में रीट की पहली पारी की परीक्षा 30 मिनट देर से शुरू हुई. कुछ युवा हंगामा करते हुए सेंटर से बाहर भी आ गए. युवक पेपर आउट होने का आरोप भी लगाने लगे. उनके पीछे अन्य अभ्यर्थी भी सेंटर से बाहर आ गए. इसके बाद सेंट्रल के कर्मचारियों ने युवाओं को समझा कर शांत कराया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने से वंचित भी रह गए. ऐसे में पहली पारी की परीक्षा इसी सेंटर पर दोबारा फिर से फ्रेश कराई जाएगी.
मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और जांच-पड़ताल शुरू की थी. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि शाहजहांपुर के पास जाम में फंसने के कारण पेपर लेकर आ रही गाड़ी देर से केंद्र तक पहुंची थी.
वहीं, इसको लेकर अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते यातायात प्रभावित हुआ और इसके कारण पेपर लेट हुआ है. इसका हमें दुख है. उन्होंने कहा कि पेपर दोबारा से करवाई जाएगी.