ETV Bharat / state

भिवाड़ी : रेंज आईजी ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया, थाने में स्वागत कक्ष का भी किया उद्घाटन - विक्रम उर्फ पपला

भिवाड़ी पुलिस द्वारा लादेन की गिरफ्तारी के बाद जयपुर रेंज आईजी एस सिंनगाथिर देर रात भिवाड़ी पहुंचे. विक्रम उर्फ पपला के बारे में बात करते हुए आईजी ने कहा, कि जो व्यक्ति स्टेट छोड़कर कहीं छुप जाए और किसी से कोई संम्पर्क नहीं रखता है, उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. आईजी ने ये भी कहा, कि लादेन की तरह वह पपला को भी जल्द ही पकड़ लेंगे.

भिवाड़ी न्यूज,राजस्थान न्यूज,rajsthan news,रेंज आईजी एस. सिंनगाथिर,
रेंज आई.जी ने की पुलिस की हौसला अफजाई
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:26 PM IST

भिवाड़ी(अलवर).जिले के पुलिस द्वारा लादेन की गिरफ्तारी के बाद जयपुर रेंज आईजी एस सिंनगाथिर देर रात भिवाड़ी पहुंचे.आईजी ने भिवाड़ी जिला पुलिस के लिए पुलिस लाइन बनवाने के लिए कई जगहों पर जमीन भी देखी है. आईजी एस सिंगाथिर ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में बने नए स्वागत कक्ष का भी उद्घाटन किया.वहीं भिवाड़ी थाने में जयपुर रेंज आईजी के साथ भिवाड़ी एसपी डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या और भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत भी मौजूद रहे .

रेंज आई.जी ने की पुलिस की हौसला अफजाई

मीडिया से बात करते समय आईजी एस सिंगाथिर ने बताया, कि लादेन की गिरफ्तारी से बहरोड़ पुलिस ने जो बड़ी कामयाबी हासिल की है, उसी के लिए पुलिस की हौसला अफजाई के लिए भिवाड़ी आए है. भिवाड़ी पुलिस लाइन के लिए तीन जगह भी देखी है. एक होंडा कंपनी के सामने और चोपानकी इलाके में और बाबा मोहनराम खोली के पास जगह देखी है. जो भी जगह पुलिस के लिए सही होगी, वहीं भिवाड़ी पुलिस लाइन का विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें: धौलपुर : अज्ञात कारणों के चलती ट्रक में लगी आग, खलासी और चालक ने कूदकर बचाई जान

विक्रम उर्फ पपला के बारे में बात करते हुए आईजी ने कहा, कि जो व्यक्ति स्टेट छोड़कर कहीं छुप जाए और किसी से कोई संपर्क नहीं रखता है. उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लादेन की तरह पपला को भी पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी.

भिवाड़ी(अलवर).जिले के पुलिस द्वारा लादेन की गिरफ्तारी के बाद जयपुर रेंज आईजी एस सिंनगाथिर देर रात भिवाड़ी पहुंचे.आईजी ने भिवाड़ी जिला पुलिस के लिए पुलिस लाइन बनवाने के लिए कई जगहों पर जमीन भी देखी है. आईजी एस सिंगाथिर ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में बने नए स्वागत कक्ष का भी उद्घाटन किया.वहीं भिवाड़ी थाने में जयपुर रेंज आईजी के साथ भिवाड़ी एसपी डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या और भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत भी मौजूद रहे .

रेंज आई.जी ने की पुलिस की हौसला अफजाई

मीडिया से बात करते समय आईजी एस सिंगाथिर ने बताया, कि लादेन की गिरफ्तारी से बहरोड़ पुलिस ने जो बड़ी कामयाबी हासिल की है, उसी के लिए पुलिस की हौसला अफजाई के लिए भिवाड़ी आए है. भिवाड़ी पुलिस लाइन के लिए तीन जगह भी देखी है. एक होंडा कंपनी के सामने और चोपानकी इलाके में और बाबा मोहनराम खोली के पास जगह देखी है. जो भी जगह पुलिस के लिए सही होगी, वहीं भिवाड़ी पुलिस लाइन का विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें: धौलपुर : अज्ञात कारणों के चलती ट्रक में लगी आग, खलासी और चालक ने कूदकर बचाई जान

विक्रम उर्फ पपला के बारे में बात करते हुए आईजी ने कहा, कि जो व्यक्ति स्टेट छोड़कर कहीं छुप जाए और किसी से कोई संपर्क नहीं रखता है. उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लादेन की तरह पपला को भी पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी.

Intro:एंकर - भिवाड़ी पुलिस द्वारा लादेन की गिरफ्तारी के बाद जयपुर रेंज आईजी एस सेनगाथिर देर रात भिवाडी पहुचे। आईजी ने भिवाडी पुलिस जिले के लिए पुलिस लाइन बनाने के लिए कई जगहों पर जमीन देखी। Body:आईजी एस. सिंगाथिर ने भिवाडी के फूलबाग थाने में बने नए स्वागत कक्ष का भी उद्दघाटन किया। वहीं भिवाड़ी थाने में जयपुर रेंज आई.जी के साथ भिवाड़ी एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या, व भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत भी मौजूद रहे । मीडिया से बात करते समय आईजी एस. सिंगाथिर ने वताया कि लादेन की गिरफ्तारी से बहरोड़ पुलिस ने जो बड़ी कामयाबी हासिल की है उसी के लिए भिवाड़ी में पुलिस का हौसला अफजाई के लिए भिवाड़ी आया था। वहीं भिवाड़ी पुलिस लाइन के लिए तीन जगह भी देखी है। एक हौंडा कंपनी के सामने व चोपानकी इलाके में और बाबा मोहनराम खोली के पास जगह देखी है। जो भी जगह पुलिस के लिए सही होगी वही पर भिवाडी पुलिस लाइन का विस्तार किया जाएगा। Conclusion:विक्रम उर्फ पपला के बारे में बात करते हुए आईजी ने कहा कि जो व्यक्ति स्टेट छोड़कर कही छुप जाए और किसी से कोई संपर्क नही रखे तो उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लादेन की तरह पपला भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।

बाईट - एस सिंगाथिर रेंज आई जी जयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.