अलवर. विश्व स्तनपान सप्ताह 2019 के छठे दिन नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरुक किया.बता दे की इस रैली को राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ सुनील चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
दरअसल विश्व स्तनपान दिवस के छठे दिन पर मंगलवार को एएनएम, जीएनएम, नर्सिंग छात्र छात्राओं व यशोदाओं के द्वारा महिलाओं को और अन्य लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया. यह रैली राजकीय जनाना चिकित्सालय से प्रारंभ होकर कई मुख्य मार्गो होते हुए पुन: राजकीय जनाना अस्पताल में जाकर समाप्त हुई.
इसी कड़ी में स्तनपान दिवस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डाक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह के रुप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि बुधवार को स्तनपान सप्ताह पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में नर्सिंग की छात्र-छात्राए भाग लेंगी. वहीं इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ-साथ अब तक जिन महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों स्तनपान कराया है उनको सम्मानित भी किया जाएगा. जिससे अगली बार होने वाले स्तनपान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं भाग ले सकें.