अलवर. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए अब केवल 2 दिन शेष है. ऐसे में दोनो बड़ी पार्टियों के नेता प्रदेश के शेष 12 सीटों पर चुनावी दमखम लगाते नजर आ रहे है. अलवर की बानसूर विधानसभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आती है. यहां शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 एक उम्मीद थी, लेकिन 2019 एक विश्वास है.
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट का मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के बीच देखने को मिल रहा है. दोनों ही प्रत्याशियों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है. कुछ दिनों पहले पूनिया के समर्थन में कोटपूतली में राहुल गांधी ने भी एक सभा को संबोधित किया था.
चारो तरफ मोदी-लहर
वहीं बानसूर में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी लोगों से वोट मांगे. शुक्रवार को भाजपा के राजवर्धन सिंह राठौर ने एक रोड शो निकाला. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्यवर्धन ने कहा कि चारों तरफ मोदी की लहर है. अब तक हुए चुनावों में साफ तौर पर मोदी की सरकार बनती दिख रही है.
25 सीटें जीतेगी भाजपा
उन्होंने कहा मोदी सरकार के कामों को देखते हुए जनता को पीएम मोदी पर विश्वास हो गया है. इसलिए जनता ने ठाना है कि हर कीमत पर फिर से मोदी सरकार ही बने, तो वहीं प्रदेश में भी सभी 25 सीटें भाजपा जीत रही है. राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को एक सम्मान दिलवाया है. इसलिए देश की जनता भी मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहती है.