ETV Bharat / state

अलवर में SOG की बड़ी कार्रवाई : देश विरोधी गतिविधियों लिप्त युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान, बर्मा और ईरान के कई संगठनों से जुड़े तार

राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG) की स्पेशल टीम ने अलवर के मेवात (Mewat Alwar)में बड़ी कार्रवाई कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों ( Anti-National Activities) में लिप्त होने के शक में युवक को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) भी इस मामले में एसओजी टीम से संपर्क कर रही हैं.

Alwar mewat Anti-National Activities
Alwar mewat Anti-National Activities
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 1:00 PM IST

अलवर. हरियाणा से सटे मेवात क्षेत्र में राजस्थान एसओजी की टीम ने मंगलवार देर रात अलवर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाले एक आरोपी असरूदीन को गिरफ्तार किया है. यह देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था. सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति टेलीग्राम ग्रुप पर 'इस्लामिक मीडिया' नाम से ग्रुप बनाकर युवाओं को उससे जोड़ रहा था और आतंकवादी ग​गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था. भिवाड़ी पुलिस व एसओजी की टीम लगातार मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में केंद्रीय एजेंसी भी लगातार एसओजी टीम के संपर्क में है.

अलवर में एसओजी की बड़ी कार्रवाई

पढ़ेंः नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी

लंबे समय से अलवर के मेवात क्षेत्र से देश विरोधी गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में एसओजी की टीम पुलिस लगातार मेवात क्षेत्र पर नजर रख रही थी. इसी बीच स्पेशल टीम को कुछ अहम साक्ष्य मिले. जिसके आधार पर आरोपी पर नजर रखी जा रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. मंगलवार रात 2 बजे के बाद एसओजी की टीम ने तिजारा के बैगन हेड़ी गांव से असरुद्दीन को गिरफ्तार किया. आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। यह देश विरोधी व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

इस मामले में साइबर सेल की अहम भूमिका रही जो इस आरोपी पर कड़ी नजर रख रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने नेतृत्व में इस आरोपी को स्पेशल टीम ने तिजारा क्षेत्र में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया. एसओजी की टीम ने आरोपी को धारा 153 ए के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि असरूदीन एक जमात में महाराष्ट्र गया था, जहां कश्मीर के कुछ लोगों के सम्पर्क में आया था. जिनके विचारों से प्रेरित होकर वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने लगा. आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammed), अलकायदा (Al Qaeda), आईएसआईएस (ISIS) की नीतियों को प्रसारित कर लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था.

पढ़ेंः ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर 15 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही चोरों की तलाश

सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी पाकिस्तान, बर्मा, ईरान आदि देशों के कई नम्बरों से भी जुड़ा हुआ था, जिनके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस के सामने कई अहम सवाल हैं कि आरोपी अब तक कितने लोगों को अपने साथ जोड़ चुका है. किन-किन संगठनों से इसका जुड़ाव है. किस तरह से यह गतिविधि करता है. इन सभी सवालों के जवाब तलाश किए जा रहे हैं. वहीं कई केंद्रीय एजेंसी भी एसओजी व पुलिस के संपर्क में हैं.

अलवर. हरियाणा से सटे मेवात क्षेत्र में राजस्थान एसओजी की टीम ने मंगलवार देर रात अलवर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाले एक आरोपी असरूदीन को गिरफ्तार किया है. यह देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा हुआ था. सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति टेलीग्राम ग्रुप पर 'इस्लामिक मीडिया' नाम से ग्रुप बनाकर युवाओं को उससे जोड़ रहा था और आतंकवादी ग​गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था. भिवाड़ी पुलिस व एसओजी की टीम लगातार मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में केंद्रीय एजेंसी भी लगातार एसओजी टीम के संपर्क में है.

अलवर में एसओजी की बड़ी कार्रवाई

पढ़ेंः नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी

लंबे समय से अलवर के मेवात क्षेत्र से देश विरोधी गतिविधियां चलने की शिकायतें मिल रही थी. ऐसे में एसओजी की टीम पुलिस लगातार मेवात क्षेत्र पर नजर रख रही थी. इसी बीच स्पेशल टीम को कुछ अहम साक्ष्य मिले. जिसके आधार पर आरोपी पर नजर रखी जा रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. मंगलवार रात 2 बजे के बाद एसओजी की टीम ने तिजारा के बैगन हेड़ी गांव से असरुद्दीन को गिरफ्तार किया. आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। यह देश विरोधी व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

इस मामले में साइबर सेल की अहम भूमिका रही जो इस आरोपी पर कड़ी नजर रख रही थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने नेतृत्व में इस आरोपी को स्पेशल टीम ने तिजारा क्षेत्र में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया. एसओजी की टीम ने आरोपी को धारा 153 ए के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि असरूदीन एक जमात में महाराष्ट्र गया था, जहां कश्मीर के कुछ लोगों के सम्पर्क में आया था. जिनके विचारों से प्रेरित होकर वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ने लगा. आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammed), अलकायदा (Al Qaeda), आईएसआईएस (ISIS) की नीतियों को प्रसारित कर लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था.

पढ़ेंः ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर 15 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही चोरों की तलाश

सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी पाकिस्तान, बर्मा, ईरान आदि देशों के कई नम्बरों से भी जुड़ा हुआ था, जिनके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस के सामने कई अहम सवाल हैं कि आरोपी अब तक कितने लोगों को अपने साथ जोड़ चुका है. किन-किन संगठनों से इसका जुड़ाव है. किस तरह से यह गतिविधि करता है. इन सभी सवालों के जवाब तलाश किए जा रहे हैं. वहीं कई केंद्रीय एजेंसी भी एसओजी व पुलिस के संपर्क में हैं.

Last Updated : Jul 7, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.