ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्शन और सुसाइड मामला : आरोपी अलवर से गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग के चलते युवक ने दी थी जान - Rajasthan Hindi news

पुणे पुलिस ने किशोर से सेक्सटॉर्शन मामले में अलवर से अनवर सुबन खान को गिरफ्तार किया (Rajasthan man arrested in sextortion case) है. किशोर ने ठगों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस रैकेट में कई पुरुष और महिलाओं के शामिल होने का खुलासा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan man arrested in sextortion case
Rajasthan man arrested in sextortion case
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:51 PM IST

पुणे/अलवर. पुणे पुलिस ने राजस्थान निवासी मास्टरमाइंड युवक को किशोर से सेक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया (Accused of Sextortion arrested from Alwar) है. 19 वर्षीय किशोर ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. किशोर की बहन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.

दत्तावाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि पुणे का दत्तवाड़ी क्षेत्र निवासी युवक (19) को ऑनलाइन ठगों की ओर से परेशान (Rajasthan man arrested in sextortion case) किया जा रहा था. उसने ठगों को 4500 रुपये भी दिए, लेकिन इसके बाद भी वो उसे धमकाते रहे. साथ ही और पैसों की डिमांड करते रहे. इस बात से तंग आकर उसने 28 सितंबर को आत्महत्या कर ली. मामले में राजस्थान के अलवर जिले के गोथरी गुरु गांव से अनवर सुबन खान (29) को गिरफ्तार किया है. अनवर इस पूरे सेक्सटॉर्शन मामले का मास्टरमाइंड है.

पढ़ें. Sextortion In Dholpur: महंगी पड़ी व्हॉट्सएप वाली दोस्ती! महिला ने फोन कर युवक के उतरवाए कपड़े, किया रिकॉर्ड...फिर मांगे रुपए 5 लाख

अभय महाजन ने बताया कि जब मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि इस सेक्सटॉर्शन के रैकेट में कई लोग शामिल हैं. इनमें से मुख्य आरोपी युवक को परेशान कर पैसों की मांग कर रहा था. साइबर पुलिस के मुताबिक रैकेट में शामिल महिलाएं पुरुषों को टारगेट करती हैं. मैसेजिंग ऐप से जुड़कर उन्हें फंसाया जाता है. पीड़ित भी प्रोफाइल पिक्चर में महिला को देखकर चकमा खा जाते और आसानी से उनका शिकार बन जाते हैं. इसके बाद निजी फोटो और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठे जाते हैं.

पुणे/अलवर. पुणे पुलिस ने राजस्थान निवासी मास्टरमाइंड युवक को किशोर से सेक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया (Accused of Sextortion arrested from Alwar) है. 19 वर्षीय किशोर ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. किशोर की बहन ने थाने में मामला दर्ज करवाया था.

दत्तावाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि पुणे का दत्तवाड़ी क्षेत्र निवासी युवक (19) को ऑनलाइन ठगों की ओर से परेशान (Rajasthan man arrested in sextortion case) किया जा रहा था. उसने ठगों को 4500 रुपये भी दिए, लेकिन इसके बाद भी वो उसे धमकाते रहे. साथ ही और पैसों की डिमांड करते रहे. इस बात से तंग आकर उसने 28 सितंबर को आत्महत्या कर ली. मामले में राजस्थान के अलवर जिले के गोथरी गुरु गांव से अनवर सुबन खान (29) को गिरफ्तार किया है. अनवर इस पूरे सेक्सटॉर्शन मामले का मास्टरमाइंड है.

पढ़ें. Sextortion In Dholpur: महंगी पड़ी व्हॉट्सएप वाली दोस्ती! महिला ने फोन कर युवक के उतरवाए कपड़े, किया रिकॉर्ड...फिर मांगे रुपए 5 लाख

अभय महाजन ने बताया कि जब मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि इस सेक्सटॉर्शन के रैकेट में कई लोग शामिल हैं. इनमें से मुख्य आरोपी युवक को परेशान कर पैसों की मांग कर रहा था. साइबर पुलिस के मुताबिक रैकेट में शामिल महिलाएं पुरुषों को टारगेट करती हैं. मैसेजिंग ऐप से जुड़कर उन्हें फंसाया जाता है. पीड़ित भी प्रोफाइल पिक्चर में महिला को देखकर चकमा खा जाते और आसानी से उनका शिकार बन जाते हैं. इसके बाद निजी फोटो और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठे जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.