भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में लंबे समय से राजस्थान और हरियाणा के बीच फैक्ट्रियों का निकलने वाला गंदा काला पानी बड़ा विवाद बना है. बारिश का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर ये सिरदर्दी बढ़ गई है. सोमवार देर रात हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर गंदे पानी के चलते लोगों ने जाम लगा दिया. पानी विवाद को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 919 पर जाम लगा दिया.
आक्रोशित लोगों ने NH-919 पर ट्रैक्टरों की सहायता से मिट्टी डालकर हाईवे को जाम कर दिया. हरियाणा के धारूहेड़ा निवासियों ने सड़क पर लंबी-चौड़ी बांधनुमा दीवार मिट्टी से बनाते हुए गंदे पानी को रोक दिया है. जिससे भारी मालवाहक वाहन एक तरह से फंस कर खड़े हो गए हैं. मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान की तरफ से भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया. भिवाड़ी इंटीग्रिटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) सीईओ भी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद अलवर जिला कलेक्टर ने रेवाड़ी जिला कलेक्टर से फोन पर बात की. घंटों समझाइश के बाद हाईवे सुचारू हो पाया.
बता दें, यह विवाद कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी अक्सर बारिश के सीजन में हरियाणा और राजस्थान के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. गंदे पानी के विवाद को लेकर अपना आक्रोश जता चुके हैं. इससे पहले 27 जुलाई को भी गंदे पानी के विरोध में हरियाणा के लोगों ने हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया था. जिसके बाद हरियाणा और राजस्थान के प्रसाशनिक अधिकारियों की आपसी सहमति से जल्द ही समाधान का आश्वासन देखर हाईवे खोला गया था. लेकिन, एक सप्ताह बाद ही एक बार फिर से हरियाणा की तरफ केमिकल युक्त पानी आ जाने से लोगों के घर में पानी घुस गया है.