अलवर. राजर्षि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार (Matsya University Convocation) को आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल कलराज मिश्र (rajasthan governor kalraj mishra in alwar) मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक मूल्यों की जानकारी होना आवश्यक है. हमें स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना चाहिए. स्पोर्ट्स को जितना बढ़ाया जाएगा, उतना ही देश आगे बढ़ेगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि विवि तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस विवि में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स को उन्होंने बधाई दी.
उन्होंने कहा कि इस विवि का नाम महाराज भर्तहरि के नाम पर है. वो एक महान राजा थे. उन्होंने वैराग्य धारण किया व गोरक्षनाथ के शिष्य बने थे. इस विवि के सभी स्टूडेंट देश विदेश में अलवर का नाम रौशन करें. राज्यपाल ने कहा कि बेटियों को अगर अवसर मिले तो वो आसमान छू सकती हैं. एक बेटी दो परिवारों को नया जीवन देती है. युवाओं को अपनी शिक्षा को बेहतर कार्य में लगानी चाहिए. शिक्षा जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का मौका देती है. व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक शिक्षा काम आती है.
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई बदलाव किए गए हैं. ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करने चाहिए, जिससे युवा खुद के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें. सामान्य परिवार के युवा अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ सकते हैं. राज्यपाल ने कहा कि संविधान मार्गदर्शन ग्रंथ है. इसलिए संविधान पार्क बनाए जा रहे हैं. एक विद्यार्थी को संविधान के बारे में जानकारी होनी चाहिए. संविधान के माध्यम से सरकार बन रही है. संविधान भाई, बहन है गीता है कुरान सब कुछ है.
मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गलत कार्य करने वाले विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटियां सबसे आगे हैं. अलवर ही नहीं सभी विश्वविद्यालयों में सबसे ज्यादा पदक बेटियों को मिलते हैं. देश की सेना की बात हो या विमान उड़ाने की, सभी में बेटियां कठिन परिश्रम और हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें-ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी
वहीं, विवि के कुलपति डॉ जेपी यादव ने बताया कि अलवर के मत्स्य विवि के अधीन 150 से अधिक कॉलेज चल रहे हैं. इसमें डेढ़ लाख से अधिक स्टूडेंट हर साल परीक्षा में शामिल होते हैं. विवि में 400 स्टूडेंट शोध कर रहे हैं. दो वर्षों में कोरोना के दौरान समय पर परीक्षा हुई. विवि में एनसीसी को एक विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है. नए सत्र से स्टूडेंट्स इन कोर्स में पढ़ाई कर सकेंगे. विवि के चार स्टूडेंट का खेलों इंडिया में चयन हुआ है. इसमें दो छात्राएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि विवि में संविधान पार्क बनाया जा रहा है. विवि की तरफ से तीन गांवों को गोद लिया गया है. दीक्षांत समारोह में 37 हजार 382 स्नातक व स्नाकोत्तर छात्रों को डिग्रियां दी गई. विवि की तरफ से चांसलर मेडल कॉमर्स विषय के छात्र को दिया गया. कुलपति ने बताया कि कुल 34 मेडल दिए गए है. इनमें 29 छात्राओं को मिले हैं. इस मौके पर अलवर के आरआर कॉलेज के 1347 छात्र को भी डिग्री दी गई हैं. क्योंकि अलवर का आरआर कॉलेज ऑटोनॉमस बॉडी है. कॉलेज डिग्रियां वितरित नहीं करता है. इसलिए मत्स्य विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को डिग्रियां दी गई.
बेटे चूल्हा-चोका संभालने की तैयारी कर लेंः कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि यमुना के पानी को अलवर लाने और प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने को लेकर राज्यपाल से चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि अब बेटियां आगे बढ़ रही हैं. बेटे अब चूल्हा चौका संभालने की तैयारी कर लें. प्रदेश में 35 से 40 प्रतिशत बेटियां 12 तक पढ़ाई नहीं कर पाती है. इसलिए पहली बार एक साथ 10वी के स्कूल को 12वी में क्रमोनत किया गया है. अब स्नातक में भी नामांकन बढ़ेगा. सात महाविद्यालय अलवर में नए खुल रहे हैं. तीन साल के दौरान पूरे प्रदेश में 177 महाविद्यालय खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा बड़ा मुद्दा है. ऐसे में पुलिस को सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है. युवाओं को खेल की तरफ मोड़ना चाहिए. जिससे युवा अन्य गलत चीजों से दूर रहेंगे.