ETV Bharat / state

Road Accident in Alwar: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, आरएसी कांस्टेबल की मौत

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:35 PM IST

अलवर के बानसूर में एक सड़क दुर्घटना में आरएसी जवान की बुधवार को दर्दनाक मौत हो (RAC constable died in road accident in Alwar) गई. जवान बाइक से बानसूर आ रहा था. इस दौरान इंद्राडा स्टैंड पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

RAC constable died in road accident in Alwar
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, आरएसी कांस्टेबल की मौत

बानसूर (अलवर). बानसूर में सड़क हादसे में एक आरएसी जवान की बुधवार को दर्दनाक मौत हो (RAC constable died in road accident in Alwar) गई. बाइक सवार आरएसी जवान घनश्याम रावत अपनी बाइक से बानसूर की ओर आ रहा था. इंद्राडा स्टैंड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं ग्रामीणों की मदद से जवान को बानसूर सीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया. जवान घनश्याम रावत आरएसी पीटीएस टेकडा विजयमंदिर (अलवर) में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं. वह अपने गांव छुट्टी पर आया हुआ था. किसी काम से घर से बानसूर आते वक्त रास्ते में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें जवान की मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी जुटाई. बता दें कि मृतक का गांव ग्राम पंचायत बुर्जा है. डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पीटीएस टेकड़ा विजय मंदिर अलवर में जवान कार्यरत है. उसकी बुधवार को मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया.

बानसूर (अलवर). बानसूर में सड़क हादसे में एक आरएसी जवान की बुधवार को दर्दनाक मौत हो (RAC constable died in road accident in Alwar) गई. बाइक सवार आरएसी जवान घनश्याम रावत अपनी बाइक से बानसूर की ओर आ रहा था. इंद्राडा स्टैंड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं ग्रामीणों की मदद से जवान को बानसूर सीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया. जवान घनश्याम रावत आरएसी पीटीएस टेकडा विजयमंदिर (अलवर) में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं. वह अपने गांव छुट्टी पर आया हुआ था. किसी काम से घर से बानसूर आते वक्त रास्ते में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें जवान की मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी जुटाई. बता दें कि मृतक का गांव ग्राम पंचायत बुर्जा है. डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पीटीएस टेकड़ा विजय मंदिर अलवर में जवान कार्यरत है. उसकी बुधवार को मौत हो गई. मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया.

पढ़ें: अलवर में सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.