अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के बहरोड़ रोड पर राठ नगर के पास तेज गति में आ रही लोक परिवहन बस ने बाइक पर जा रहे दादा और पोती को टक्कर मार दी. जिसमें पोती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी सूचना आसपास के लोगों की ओर से शिवाजी पार्क थाना पुलिस को दी गई.
इसके बाद दोनों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पोती को डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दादा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके बाद शुक्रवार दोपहर को बालिका की पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी अनुसार टक्कर मामरने वाले बस को जब्त कर लिया गया है और मौके पर चालक फरार हो गया है. जिसकी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है. अलवर के शिवाजी पार्क थाने के सहायक उप निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम धोली धूप निवासी धर्मेंद्र चौधरी की 14 साल की बेटी संस्कृति अपने दादा शेर सिंह के साथ बाइक से घर जा रही थी.
पढ़ें: भरतपुर : बिना सूचना दिए दबिश देने आई थी दिल्ली पुलिस, जवाबी कार्रवाई में लगी युवक को गोली
दादा और पोती किसी काम से शिवाजी पार्क आए हुए थे और शाम को घर लौटते समय बहरोड़ रोड पर राठ नगर के पास तेज गति में आ रही लोक परिवहन बस ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मृतक संस्कृति उछल कर बस के पहिए के नीचे आ गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और दादा शेर सिंह को भी चोट आई. जिनको आसपास के लोगों की ओर से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां पोती संस्कृति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.