भिवाड़ी (अलवर). शहर के भिवाड़ी में सेक्टर 4 के सामुदायिक हॉल में मंगलवार को तिजारा विधायक संदीप यादव ने नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की समस्याएं निकलकर आई. जिनका अगले 15 दिनों में समाधान किए जाने का आश्वासन तिजारा विधायक द्वारा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार इस सुनवाई में भिवाड़ी में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. भिवाड़ी में टूटी हुई सड़कें, गंदे पानी का जल जमाव और विभागों का आपसी सामंजस्य नहीं होने के चलते विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को लेकर लोगों में बड़ी ही परेशानी देखने को मिली है.
पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री
इन सब परेशानियों को देखते हुए तिजारा विधायक संदीप यादव ने जन सुनवाई के बाद सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग ली. जिसमें फैसला लिया गया कि अगले 15 दिनों में इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए. और जो विकास कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं उन्हें प्रक्रिया में लाया जाए.
तिजारा विधायक की यह तीसरी जनसुनवाई थी-
इससे पहले वे क्षेत्र बड़ा होने के चलते तिजारा नगर पालिका क्षेत्र की जनता के लिए, टपूकड़ा में भी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. इसी कड़ी में यह तीसरी जन सुनवाई थी जो नगर परिषद क्षेत्र भिवाड़ी के लिए की गई थी.