ETV Bharat / state

प्रधानाचार्या के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा, स्कूल गेट पर लगाया ताला - ETV Bharat Rajasthan news

अलवर के बानसूर के एक गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या के स्थानांतरण (Protest against Transfer of Principal in Alwar) को लेकर गुस्साए विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. उन्होंने प्रधानाचार्या के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की है.

प्रधानाचार्या के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा
प्रधानाचार्या के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 3:48 PM IST

अलवर. बानसूर के गांव जयसिंह पुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या का (Protest against Transfer of Principal in Alwar) स्थानांतरण होने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई .

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्या रूपम लक्ष्मी ने गांव के सरकारी स्कूल में 25 विद्यार्थियों से करीब 150 विद्यार्थियों तक का नामांकन बढ़ाया. प्रधानाचार्या बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही थी और अपने निजी खर्चे से पढ़ाई में आने वाली सभी चीजें प्रदान करवाती थीं. जैसे ही प्रधानाचार्य रूपम लक्ष्मी के स्थानांतरण की खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण स्कूल के बाहर जमा हो गए. गुस्से में विद्यार्थियों ने गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध किया और प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की गई.

प्रधानाचार्या के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा

पढ़ें. प्रिंसिपल के तबादले से ग्रामीण और छात्र धरने पर...उठाई ये मांग

स्थानांतरण निरस्त करने की मांग : विद्यालय में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंद्राज गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण और विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. उन्होंने प्रधानाचार्या रूपम लक्ष्मी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानाचार्या का स्थानांतरण निरस्त नहीं होगा तब तक स्कूल के गेट पर तालाबंदी जारी रहेगी. इस संबंध में बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत का कहना है कि ग्रामीणों और विद्यार्थियों की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

अलवर. बानसूर के गांव जयसिंह पुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या का (Protest against Transfer of Principal in Alwar) स्थानांतरण होने के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई .

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्या रूपम लक्ष्मी ने गांव के सरकारी स्कूल में 25 विद्यार्थियों से करीब 150 विद्यार्थियों तक का नामांकन बढ़ाया. प्रधानाचार्या बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही थी और अपने निजी खर्चे से पढ़ाई में आने वाली सभी चीजें प्रदान करवाती थीं. जैसे ही प्रधानाचार्य रूपम लक्ष्मी के स्थानांतरण की खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण स्कूल के बाहर जमा हो गए. गुस्से में विद्यार्थियों ने गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध किया और प्रधानाचार्य के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की गई.

प्रधानाचार्या के स्थानांतरण पर विद्यार्थियों का फूटा गुस्सा

पढ़ें. प्रिंसिपल के तबादले से ग्रामीण और छात्र धरने पर...उठाई ये मांग

स्थानांतरण निरस्त करने की मांग : विद्यालय में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंद्राज गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण और विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. उन्होंने प्रधानाचार्या रूपम लक्ष्मी का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानाचार्या का स्थानांतरण निरस्त नहीं होगा तब तक स्कूल के गेट पर तालाबंदी जारी रहेगी. इस संबंध में बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत का कहना है कि ग्रामीणों और विद्यार्थियों की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.