ETV Bharat / state

अलवरः इमाम हुसैन के अनुयायियों ने निकाला ताजिया - Alwar came out

अलवर में मंगलवार को मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकला गया. जिसमें इमाम हुसैन के अनुयायियों ने भारी संख्या में शामिल हुए. यह जुलूस भगत सिंह चौराहे से होता हुआ अंबेडकर सर्किल पहुंचा. जहां से जेल चौराहे के पास स्थित कर्बला मैदान पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया.

Procession of Tajis in Alwar, Alwar came out, news of Alwarअलवर में ताजियों का निकाला जुलूस, अलवर निकले ताजिये, अलवर की खबर
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 10:45 PM IST

अलवर. जिले में मंगलवार को मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकला गया. जिसमें इमाम हुसैन के अनुयायियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. ताजियों का जुलूस सड़क नंबर 2 स्थित मोल्डिंग से शुरू हुआ. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. आज सुबह से ही बोर्डिंग पर इमाम हुसैन के अनुयायियों का आना शुरू हो गया. वहीं जिले के बाहरी क्षेत्रों से यह अनुयायी ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में सवार होकर आए.

अलवर में इमाम हुसैन के अनुयायियों ने निकली ताजिया

वहीं मेव बोर्डिंग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सीज कर दिया गया और पूरे क्षेत्र में पुलिस अधिकारी मय जाब्ते से तैनात रहे. वही दोपहर से ताजियो का जुलूस शुरू हुआ. इस जुलूस के साथ पुलिस का जाब्ता भी साथ रहा और कानून व्यवस्था संभालने में जुटा रहा.

पढ़ें- कांगों का मरीज सामने आने के बाद संक्रामक रोगों के उपचार के लिए बनाया गया सेप्रेड वार्ड

यह जुलूस भगत सिंह चौराहे से होता हुआ अंबेडकर सर्किल पहुंचा. जहां से जेल चौराहे के पास स्थित कर्बला मैदान पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया. जुलूस में शामिल अनुयाई नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे.
वहीं खास बात यह थी ताजियों के नीचे से कई लोग अपने बच्चों को गोदी में लेकर निकल रहे थे. साथ ही मोहर्रम पर जिले में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए.

अलवर. जिले में मंगलवार को मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकला गया. जिसमें इमाम हुसैन के अनुयायियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. ताजियों का जुलूस सड़क नंबर 2 स्थित मोल्डिंग से शुरू हुआ. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. आज सुबह से ही बोर्डिंग पर इमाम हुसैन के अनुयायियों का आना शुरू हो गया. वहीं जिले के बाहरी क्षेत्रों से यह अनुयायी ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में सवार होकर आए.

अलवर में इमाम हुसैन के अनुयायियों ने निकली ताजिया

वहीं मेव बोर्डिंग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सीज कर दिया गया और पूरे क्षेत्र में पुलिस अधिकारी मय जाब्ते से तैनात रहे. वही दोपहर से ताजियो का जुलूस शुरू हुआ. इस जुलूस के साथ पुलिस का जाब्ता भी साथ रहा और कानून व्यवस्था संभालने में जुटा रहा.

पढ़ें- कांगों का मरीज सामने आने के बाद संक्रामक रोगों के उपचार के लिए बनाया गया सेप्रेड वार्ड

यह जुलूस भगत सिंह चौराहे से होता हुआ अंबेडकर सर्किल पहुंचा. जहां से जेल चौराहे के पास स्थित कर्बला मैदान पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया. जुलूस में शामिल अनुयाई नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे.
वहीं खास बात यह थी ताजियों के नीचे से कई लोग अपने बच्चों को गोदी में लेकर निकल रहे थे. साथ ही मोहर्रम पर जिले में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए.

Intro:अलवर में आज मोहर्रम के अवसर पर ताजिए निकाले गए। जिसमें इमाम हुसैन के अनुयायियों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। ताजियों का जुलूस सड़क नंबर 2 स्थित में मोल्डिंग से शुरू हुआ। जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आज सुबह से ही मैं बोर्डिंग पर इमाम हुसैन के अनुयायियों का आना शुरू हो गये। जिले के बाहरी क्षेत्रों से यह अनुयाई ट्रैक्टर व अन्य वाहनों में सवार होकर आए और कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


Body:मेव बोल्डिंग पर इस कार्यक्रम के कारण आज मेव बोर्डिंग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सीज कर दिया गया और पूरे क्षेत्र में पुलिस अधिकारी मय जाब्ते से तैनात रहे। दोपहर को जब ताजियो का जुलूस शुरू हुआ तो पुलिस जाब्ता भी साथ रहा और कानून व्यवस्था संभालने में जुटा रहा।

मैं बिल्डिंग के बाहर खाद्य पदार्थों की दुकानें भी लगी हुई थी। तथा अन्य संबंधित सामान की दुकान भी लगाई गई थी। यह जुलूस भगत सिंह चौराहे से होता हुआ अंबेडकर सर्किल पहुंचा। जहां से जेल चौराहे गया। जेल चौराहे के पास स्थित करबला मैदान पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। जुलूस में शामिल अनुयाई नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे तथा कई अनुयाई छाती पीटते हुए हाय हुसैना हाय हुसैन कहते हुए चल रहे थे।


जुलूस में विशेष परिधान धारण किए तथा हाथों में लाठियां लिए पैक भी चल रहे थे। खास बात यह थी ताजियों के नीचे से कई लोग अपने बच्चों को गोदी में लेकर निकल रहे थे। उधर जिले में भी कई जगह ताजियों के जुलूस निकाले गए। मोहर्रम पर जिले में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गये। मोहर्रम के कारण काशीराम चौराहा से जेल चौराहा व भगत सिंह चौराहा से ओवरब्रिज तक भारी भीड़ रही। तथा चौपाइयां व दुपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया।


Conclusion:बाईट- शेर मोहम्मद...... संरक्षक जिला में पंचायत
Last Updated : Sep 10, 2019, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.