अलवर. जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अलवर में होने वाली मतगणना तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी. बाहरी घेरे में राजस्थान पुलिस, बीच के घेरे में पीएसी और अंदरूनी घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. प्रशासन की तरफ से निर्वाचन प्रक्रिया में 500 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेगा. यह निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा है. इसके अलावा काउंटिंग एजेंट सहित अन्य लोग भी तैनात रह सकते हैं. इसी तरह से 500 कर्मचारियों के साथ मिलकर काउंटिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.
जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस की तरफ से पहली बार प्रत्येक कमरे में एआरओ के समकक्ष एक पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है. उसकी जिम्मेदारी पूरे कक्ष की सुरक्षा को लेकर रहेगी. मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले सभी मार्गों को बुधवार रात से बंद कर दिया जाएगा. वहीं आसपास क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई है. सुबह केवल मतगणना से जुड़े कर्मचारियों को मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों के पास बने हुए हैं. वो ही मतगणना में शामिल हो सकेंगे.