बहरोड़ (अलवर). जिले में नीमराणा के माजरा में रविवार को मेघवाल समाज का 15वां प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया. जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री टीकाराम जूली रहे. इस दौरान सैकड़ों प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मेघवाल समाज के द्वारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने में उनको गर्व महसूस हो रहा है. साथ ही मेघवाल समाज के लोगों को भी कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सहयोग करना चाहिए, ताकि उनके रास्ते में कोई रुकावट नहीं आए.
पढ़ेंः MP के मंत्री 'मिर्ची बाबा' ने अलवर आकर दिया ज्ञानदेव आहूजा के 'इनाम' का जवाब
श्रम मंत्री ने बताया कि बच्चों को निरंतर प्रयास कर आगे अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए. जिसके बाद वो देश का समाज का नाम रोशन कर सके. इस दौरान बहरोड़ विधायक सहित कांग्रेस नेता अजय कान्हावास, योगेश शर्मा, केजी कौशिक सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.