बहरोड़ (अलवर). विधायक बलजीत यादव ने कहा है कि बहरोड़ थाने के हेड कांस्टेबल और सिपाही अवैध वसूली में लगे रहते हैं. जबकि कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. बल्कि पुलिस का सहयोग करना चाहिए, ताकि वो जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ सके. अगर पुलिस थाने में कोई पुलिस वाला इस तरह की वारदातों में संलिप्त है तो पुलिस के अधिकारी उस पर कार्रवाई करें.
वहीं, कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने कहा कि बहरोड़ विधायक को अपने पद और गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. इस दौर में उनको भी पुलिस का साथ देना चाहिए न कि उनकी खिलाफत. आज सरकार का विधायक को समर्थन है तो उनके साथ उनके कहने पर ही बहरोड़ में एसडीएम व डिप्टी लगाए गए, लेकिन वो उन पर भी आरोप लगा रहे हैं. इस तरह से तो बहरोड़ में कोई भी अधिकारी नहीं आना चाहेगा. वहीं आमजन का इस मामले में कहना है कि इस समय सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए न कि आरोप-प्रत्यारोप. दो दिन पहले पुलिस थाने पर हुई फायरिंग में जो भी पुलिस वाले दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस के अधिकारी कार्रवाई करें.
पढ़ें- KBC कर्मवीर एपिसोड से लौटी 'रूमा देवी' का बालोतरा में स्वागत
बता दें कि अलवर के बहरोड़ थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश फिल्मी स्टाइल में लॉकअप से गैंगस्टर पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे. जिसके बाद पुलिस पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. वहीं अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है.