ETV Bharat / state

पीएम मोदी के कार्यक्रम में लगाए गए थे पुलिस कर्मी, उधर न्यायालय से फरार हो गया आरोपी - न्यायालय से फरार हो गया आरोपी

Accused Absconded from Court, राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आरोपी न्यायालय से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Accused Absconded from Court in Alwar
न्यायालय से फरार हुआ आरोपी
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 8:57 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. राजस्थान के अलवर में न्यायालय से गुरुवार को एक आरोपी पुलिस फोर्स की कमी के चलते फरार हो गया. छेड़छाड़ के मामले में एनईबी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को एक एएसआई व होमगार्ड आरोपी को लेकर अलवर के न्यायालय में पहुंचे. एएसआई मामले की कार्रवाई में जुट गया. इस दौरान आरोपी मौका पाकर फरार हो गय. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. कई थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को सीकर में कार्यक्रम था. इस दौरान सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश से पुलिस फोर्स को सीकर में तैनात किया गया. इस लिए सभी थानों में पुलिस फोर्स की गुरुवार को कमी थी, जिसका फायदा उठाकर गुरुवार को राजगढ़ निवासी गोविंद अलवर न्यायालय से फरार हो गया. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने गलत कार्य करने की नियत व छेड़छाड़ के आरोप में राजगढ़ निवासी गोविंद को गिरफ्तार किया था.

पढे़ं : कार से कुचलकर पत्नी की हत्या, 16 साल पहले हुई थी शादी, पति फरार

गोविंद अपने दोस्त के घर पर रुका हुआ था. रात्रि करीब 3 बजे आरोपी युवक गोविंद किराए पर अपने भाई के साथ रहने वाली एक युवती के कमरे में घुस गया. उसके साथ गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा. घटना के दौरान पीड़िता का भाई किसी कार्य से बाहर गया हुआ था. युवती के चिल्लाने पर मकान में मौजूद अन्य किराएदार जाग गए. युवती के चिल्लाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. इस दौरान वो अपनी बाइक व अन्य सामान घटना स्थल पर छूट गया.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गोविंद को अलवर के हनुमान सर्किल से गिरफ्तार किया गया. जिले में फोर्स की कमी थी. पुलिस ने आरोपी युवक से अनुसंधान कर न्यायालय में पेश किया. इसलिए एएसआई व एक होमगार्ड गोविंद को लेकर न्यायालय में पहुंचे. एएसआई मामले की कागजी कार्रवाई में जुट गया. इस दौरान आरोपी गोविंद होमगार्ड को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई. इस पर तुरंत कई थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. राजस्थान के अलवर में न्यायालय से गुरुवार को एक आरोपी पुलिस फोर्स की कमी के चलते फरार हो गया. छेड़छाड़ के मामले में एनईबी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को एक एएसआई व होमगार्ड आरोपी को लेकर अलवर के न्यायालय में पहुंचे. एएसआई मामले की कार्रवाई में जुट गया. इस दौरान आरोपी मौका पाकर फरार हो गय. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. कई थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को सीकर में कार्यक्रम था. इस दौरान सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश से पुलिस फोर्स को सीकर में तैनात किया गया. इस लिए सभी थानों में पुलिस फोर्स की गुरुवार को कमी थी, जिसका फायदा उठाकर गुरुवार को राजगढ़ निवासी गोविंद अलवर न्यायालय से फरार हो गया. अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने गलत कार्य करने की नियत व छेड़छाड़ के आरोप में राजगढ़ निवासी गोविंद को गिरफ्तार किया था.

पढे़ं : कार से कुचलकर पत्नी की हत्या, 16 साल पहले हुई थी शादी, पति फरार

गोविंद अपने दोस्त के घर पर रुका हुआ था. रात्रि करीब 3 बजे आरोपी युवक गोविंद किराए पर अपने भाई के साथ रहने वाली एक युवती के कमरे में घुस गया. उसके साथ गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा. घटना के दौरान पीड़िता का भाई किसी कार्य से बाहर गया हुआ था. युवती के चिल्लाने पर मकान में मौजूद अन्य किराएदार जाग गए. युवती के चिल्लाने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. इस दौरान वो अपनी बाइक व अन्य सामान घटना स्थल पर छूट गया.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गोविंद को अलवर के हनुमान सर्किल से गिरफ्तार किया गया. जिले में फोर्स की कमी थी. पुलिस ने आरोपी युवक से अनुसंधान कर न्यायालय में पेश किया. इसलिए एएसआई व एक होमगार्ड गोविंद को लेकर न्यायालय में पहुंचे. एएसआई मामले की कागजी कार्रवाई में जुट गया. इस दौरान आरोपी गोविंद होमगार्ड को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई. इस पर तुरंत कई थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी. आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.

Last Updated : Jul 27, 2023, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.