अलवर. भाजपा ने अलवर में बुधवार को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. रैली के बाद भाजपा के शहर विधायक व नेता ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्ट्रेट की ओर से जा रहे थे, तभी पुलिस ने भाजपा विधायक और नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें शहर विधायक संजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. इसके विरोध में शहर विधायक संजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. वहीं, घटना के बाद भाजपा नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल, गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने अलवर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. शहर के कंपनी बाग से अलवर कलेक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता पैदल गए. कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शहर विधायक संजय शर्मा, सांसद बाबा बालकनाथ सहित भाजपा के जिला स्तरीय नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - कल चित्तौड़गढ़ आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी, 50 किमी की वाहन रैली से होगा स्वागत
शहर विधायक के नेतृत्व में भाजपा के कुछ नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें शहर विधायक संजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. इस घटना के विरोध में शहर विधायक संजय शर्मा अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान राज्य की गहलोत सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार खुलेआम लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, ताकि उनका कोई विरोध न कर सके और इसके लिए पुलिस प्रशासन का इस्तेमाल किया जा रहा है.