अलवर. जिले के अरावली विहार थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 3 साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपी अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा निवासी महेंद्र पुत्र बाबूलाल और आकाश पुत्र विजय पर इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि सीआईए टीम की ओर से थाना अधिकारी के निर्देशन में थाना कोतवाली के प्रकरण में चल रहे अभियुक्त को जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर कालू पुत्र रामप्रताप जाति जाटव निवासी दिल्ली दरवाजा थाना कोतवाली का 8 मुल्जिमान की ओर से एक राय होकर हत्या को अंजाम दिया गया था. इस प्रकरण में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. शेष दो आरोपी महेंद्र और आकाश घटना के दिन से पहले से ही फरार चल रहे है.
पढ़ें- नागौर: दो गुटों के बीच गैंगवार...फायरिंग में एक गुट के बदमाश की मौत
आरोपी शहर के दिल्ली दरवाजा निवासी महेंद्र पुत्र बाबूलाल पर जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने एक हजार रुपए और आकाश पुत्र विजय पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों इनामी बदमाश हो धारा 299 सीआरपीसी में सीआईयू की टीम थाना अरावली विहार की ओर से तिनकीरूडी गांव थाना मुण्डावर जिला पुलिस भिवाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.