बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखंड में रविवार को पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर मनोज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश मनोज गुर्जर पर मारपीट, जान से मारने की धमकी, लूट और अवैध वसूली के मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बहरोड़ थाने के कई मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीसीटर मनोज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः चूरू : अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि बदमाश मनोज गुर्जर पर कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. बदमाश मनोज गुर्जर के और भी सथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस के कर्मचारी को बदमाश द्वारा धमकाने के सवाल पर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और अगर ऐसा है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए बदमाश को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बारां के अंता में दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बारां की अंता पुलिस ने 7 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कारोबार में लिप्त अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है.