भिवाड़ी (अलवर). जिले में खुशखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई पर बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके तहत दो माह पूर्व मोबाइल एंड मनी ट्रांसफर की दुकान से अवैध हथियारों के बल पर लूट की वारदात को आंजाम देने वाले आरोपी संतोष, ऋषिपाल और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिनसे पुलिस पुछताछ कर रही है.
खुशखेड़ा थाना अधिकारी रमाशंकर ने बताया कि 17 नवंबर और 25 दिसंबर 2019 को कमालपुर निवासी शिव कुमार मोबाइल एंड मनी ट्रांसफर की दुकान से अवैध हथियारों की नोक पर पहले दो लाख और दोबारा 30 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही दुकान संचालक को धमकाते हुए घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात की जांच करते हुए विज्ञान प्रयोगशाला गुजरात का सहयोग लिया. जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त बाइक की तलाश की गई.
पढ़ेंः अजमेर में IPO के खिलाफ एक घंटे कार्य बहिष्कार, LIC कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं 25 जनवरी को हौंडा चौक पर खुशखेड़ा थाना पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में वाहनों की जांच करते समय एक बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे, जोकि पुलिस को देखते ही बाइक वापस तेज गति से घुमाते हुए रोंग साइड में सनबीम कंपनी की ओर जा रही कार को टक्कर मार दी. जिसमें तीनों घायल हो गए, लेकिन एक घटनास्थल से फरार हो गया. इसके अलावा दो घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया. बता दें कि तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए 25 जनवरी को एक खाद बीज की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देना था, जिससे पहले बदमाश पुलिस की हत्थे चढ़ गए.