ETV Bharat / state

पुलिस का पीपीई किट प्लान आया काम, पपला गैंग का बदमाश जोगिंदर चढ़ा पुलिस के हत्थे - alwar news

अलवर में चर्चित बहरोड़ कांड के अपराधी पपला गुर्जर के साथी बदमाश जोगिंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीपीई किट पहनकर स्क्रीनिंग करने के बहाने आरोपी को धर-दबोचा. बता दें कि जोगिंदर चीकू हत्या कांड में फरार चल रहा था.

अलवर न्यूज, alwar news
बहरोड पपला गैंग का फिल्म इंडस्ट्रीज में कार्यरत गुर्गा गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:32 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:11 AM IST

बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस को गुरुवार के दिन बड़ी सफलता हाथ लगी. बहुचर्चित बहरोड़ कांड के अपराधी पपला गुर्जर का साथी फरार बदमाश जोगिंदर सिंह को पुलिस ने धर-दबोचा लिया है.

अलवर न्यूज, alwar news
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश जोगिंदर सिंह

पुलिस ने यह सफलता बड़े फिल्मी स्टाइल में हासिल की है. जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने गांव गुडगांव के दरबारिपुर आया हुआ है, तो पुलिस ने पीपीई किट पहनकर डॉक्टर का भेष बदलकर आरोपी को स्क्रीनिंग के नाम पर बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया.

चीकू हत्याकांड में था शामिल

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि मामले में मुंडावर थाने में वर्ष 2019 को एक मुकदमा दर्ज था. जिसमें गिरफ्तार मुलजिम नरेंद्र, आकाश यादव, दिनेश गुर्जर निवासी हरियाणा ने जांच के दौरान बताया कि वह पपला गुर्जर के साथ मिलकर मोहनपुर निवासी चीकू की हत्या का प्लान कर रहे थे. इसमें जोगिंदर भी शामिल था.

पीपीई किट बना प्लान का हिस्सा

इसके बाद पपला गुर्जर के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति बनाई गई और इसमें मुख्य आरोपी जोगिंदर सिंह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई. जोगिंदर हाल ही में फ्लाइट द्वारा मुंबई से अपने गांव आया था. मुखबिर की सूचना के बाद टीम प्रभारी सुनील कुमार सब इंस्पेक्टर द्वारा जोगिंदर को पकड़ने का प्लान तैयार किया गया.

पढ़ें: VC में बोले गहलोत- रोजाना होंगे 10 हजार Corona test, क्वॉरेंटाइन का मतलब यह नहीं कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जाएगा

प्लान के तहत जसवंत सिंह एएसआई को पीपीई किट पहना कर डॉक्टर कर भेष बदलकर मुंबई से आए जोगिंदर की स्क्रीनिंग करने के बहाने उसके घर भेजा गया. साथ में सिपाही योगेश और सुनील को डॉक्टर की टीम के सदस्य बनाकर उनके साथ भेजा गया. बाकी टीम उसके घर से थोड़ी दूर पर ही ठहर गई.

भेष बदली हुई पुलिस टीम जोगिंदर के घर पहुंची थी. इस दौरान जोगिंदर घर से कुछ दूरी पर एक्सरसाइज करता हुआ मिल गया, जिससे बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पपला (विक्रम गुर्जर) के साथ थी गहरी दोस्ती

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जोगिंदर सिंह की पपला गुर्जर से पहली मुलाकात कुछ सालों पहले हरियाणा के गुड़गांव में एक जिम में हुई थी. वहीं से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी. पपला अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया और जोगिंदर मुंबई में फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने हाथ अजमाने लगा.

बहरोड़ घटना के बाद जब पपला गुर्जर ने अचानक जोगिंदर के पास आकर रुपयों की मदद मांगी, तो जोगिंदर ने अपनी शादी की तीन अंगूठियां और दो सोने की चैन तक पपला को दे दी. जब कभी फरारी में पपला को गाड़ी की जरूरत होती तो उसने अपनी महंगी गाड़ियों से उसे कई राज्यों की सीमाएं भी पार कराई.

पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए राजस्थान ने जारी की गाइडलाइन

पपला ने जब गैंगस्टर चीकू को मारने का प्लान बनाया तो जोगिंदर भी अपने दोस्त पपला की मदद करने के लिए प्लान में शामिल हो गया. जोगिंदर बॉलीवुड में कुछ शार्ट फिल्म में और थिएटर में काम कर चुका है. उसने पपला के नाम से बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाना शुरू कर दिया था. आखिर में गैंगस्टर चीकू को मारने के प्लान में शामिल होने और पपला की फरारी में मदद करने के मामले में वह जेल की सलाखों तक पहुंच ही गया.

बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस को गुरुवार के दिन बड़ी सफलता हाथ लगी. बहुचर्चित बहरोड़ कांड के अपराधी पपला गुर्जर का साथी फरार बदमाश जोगिंदर सिंह को पुलिस ने धर-दबोचा लिया है.

अलवर न्यूज, alwar news
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश जोगिंदर सिंह

पुलिस ने यह सफलता बड़े फिल्मी स्टाइल में हासिल की है. जैसे ही पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने गांव गुडगांव के दरबारिपुर आया हुआ है, तो पुलिस ने पीपीई किट पहनकर डॉक्टर का भेष बदलकर आरोपी को स्क्रीनिंग के नाम पर बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया.

चीकू हत्याकांड में था शामिल

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि मामले में मुंडावर थाने में वर्ष 2019 को एक मुकदमा दर्ज था. जिसमें गिरफ्तार मुलजिम नरेंद्र, आकाश यादव, दिनेश गुर्जर निवासी हरियाणा ने जांच के दौरान बताया कि वह पपला गुर्जर के साथ मिलकर मोहनपुर निवासी चीकू की हत्या का प्लान कर रहे थे. इसमें जोगिंदर भी शामिल था.

पीपीई किट बना प्लान का हिस्सा

इसके बाद पपला गुर्जर के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति बनाई गई और इसमें मुख्य आरोपी जोगिंदर सिंह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई. जोगिंदर हाल ही में फ्लाइट द्वारा मुंबई से अपने गांव आया था. मुखबिर की सूचना के बाद टीम प्रभारी सुनील कुमार सब इंस्पेक्टर द्वारा जोगिंदर को पकड़ने का प्लान तैयार किया गया.

पढ़ें: VC में बोले गहलोत- रोजाना होंगे 10 हजार Corona test, क्वॉरेंटाइन का मतलब यह नहीं कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जाएगा

प्लान के तहत जसवंत सिंह एएसआई को पीपीई किट पहना कर डॉक्टर कर भेष बदलकर मुंबई से आए जोगिंदर की स्क्रीनिंग करने के बहाने उसके घर भेजा गया. साथ में सिपाही योगेश और सुनील को डॉक्टर की टीम के सदस्य बनाकर उनके साथ भेजा गया. बाकी टीम उसके घर से थोड़ी दूर पर ही ठहर गई.

भेष बदली हुई पुलिस टीम जोगिंदर के घर पहुंची थी. इस दौरान जोगिंदर घर से कुछ दूरी पर एक्सरसाइज करता हुआ मिल गया, जिससे बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पपला (विक्रम गुर्जर) के साथ थी गहरी दोस्ती

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जोगिंदर सिंह की पपला गुर्जर से पहली मुलाकात कुछ सालों पहले हरियाणा के गुड़गांव में एक जिम में हुई थी. वहीं से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी. पपला अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया और जोगिंदर मुंबई में फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने हाथ अजमाने लगा.

बहरोड़ घटना के बाद जब पपला गुर्जर ने अचानक जोगिंदर के पास आकर रुपयों की मदद मांगी, तो जोगिंदर ने अपनी शादी की तीन अंगूठियां और दो सोने की चैन तक पपला को दे दी. जब कभी फरारी में पपला को गाड़ी की जरूरत होती तो उसने अपनी महंगी गाड़ियों से उसे कई राज्यों की सीमाएं भी पार कराई.

पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए राजस्थान ने जारी की गाइडलाइन

पपला ने जब गैंगस्टर चीकू को मारने का प्लान बनाया तो जोगिंदर भी अपने दोस्त पपला की मदद करने के लिए प्लान में शामिल हो गया. जोगिंदर बॉलीवुड में कुछ शार्ट फिल्म में और थिएटर में काम कर चुका है. उसने पपला के नाम से बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाना शुरू कर दिया था. आखिर में गैंगस्टर चीकू को मारने के प्लान में शामिल होने और पपला की फरारी में मदद करने के मामले में वह जेल की सलाखों तक पहुंच ही गया.

Last Updated : May 24, 2020, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.