भिवाड़ी(अलवर). जिले की भिवाड़ी पुलिस को दो साल पुराने गैंगरेप मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे तीन हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
भिवाड़ी के डिप्टी एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया आरोपी खेरू को गवलदा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी 2017 में सामूहिक दुष्कर्म मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपी को टपूकड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद भिवाड़ी की यूआईटी थाना पुलिस को सौंप दिया है.
दो साल पुराने गैंगरेप के मामले में कुछ आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी जिले के मोस्ट वांटेड आरोपियों में से एक है. इस पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. हालांकि पुलिस आरोपी के पुराने मामले खंगाल रही है.
आपको बता दें कि अलवर के थानागाजी में हुई गैंगरेप की घटना के बाद से पुलिस लगातार दुष्कर्म व गैंगरेप की घटनाओं में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी है. पुलिस ने इस संबंध में जिले भर का डाटा तैयार किया है.