बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाना क्षेत्र के नांगल खोडिया गांव में हत्या, फायरिंग और लूट के आरोपी को पकड़ने आई झुंझनू की खेतड़ी थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद खेतड़ी थाना पुलिस ने बहरोड़ पुलिस की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को खेतड़ी थाना पुलिस बहरोड़ के नांगल खोडिया गांव में आई तो, पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हो गया. इस दौरान बदमाश के अन्य साथी और परिजनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा खोला तो, बदमाश वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि, बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ से पुलिस इंकार कर रही है. लेकिन जब पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी तो, लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. जिसमें पुलिस और बदमाशों को देख खेतों में काम कर रहे लोग अपने आप को बचाते हुए और भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों तरफ से फायरिंग होने की बात कर रहे हैं. लोगों की बातचीत भी वीडियो में साफ सुनाई दे रही है. वहीं, वीडियो में पुलिस बदमाशों को पकड़ती हुई भी दिखाई दे रही है.
पढ़ेंः जेल में खेल: अलवर कारागार में सजा नहीं मौज काट रहे कैदी!, देखिए भ्रष्टाचार पर बड़ा खुलासा
इस सब के बाद पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर झुंझुनू के खेतड़ी थाने ले गई. आरोपी के खिलाफ खेतड़ी थाने में फायरिंग और लूट के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पुछताछ कर जांच में जुट गई है.
अलवरः बहरोड़ पुलिस ने की शराब की ब्रांच पर कार्रवाई, जब्त की 3 लाख की शराब
लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही जिले में अवैध शराब के धंधे मे जोर पकड़ रखा है. जिसको लेकर पुलिस भी लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसी क्रम में बहरोड़ पुलिस ने शनिवार को शराब की ब्रांच पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख की अवैध शराब पकड़ी है. लेकिन इस दौरान सेल्समेन पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गया.
बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि अलवर बहरोड़ मार्ग पर नंगला रुद्ध में अवैध शराब की ब्रांच चलने की सूचना मिली थी. जिस पर बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां से अवैध इंग्लिश शराब की बोतलें, बियर और देशी शराब मिली है. जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. लेकिन इस दौरान सेल्समेन पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.