भिवाड़ी (अलवर). जिले में चोपानकी थाना पुलिस और सीआईयू टीम की ने कार्रवाई कर एक शातिर मोबाइल झपट्टा मार गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है.इस बड़ी सफलता में सीआईयू टीम ने आरोपी के कब्जे से 13 एंड्राइड मोबाइल और दो चोरी की बाइक भी बरामद की है.
बता दें, पुलिस ने आरोपी को चोपानकी थाना क्षेत्र के अजमेर नाका से गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी चौपांकी मुकेश कुमार ने बताया कि भिवाड़ी,हरियाणा और एनसीआर में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह की बढ़ती वारदातों को मद्देनजर रखते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप कपूर ने एक विशेष टीम का गठन कर गिरोह के खिलाफ क्षेत्र में अभियान चलाया. जिसके तहत आरोपी मूरसलीम निवासी ग्वालदा थाना क्षेत्र चोपानकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
पढ़ेंः अलवरः पुलिस ने गेहूं से भरा ट्रेलर लूटने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
वहीं चोपानकी थाना पुलिस अभी आरोपी से और पूछताछ कर रही है. पुलिस को और भी कुछ वारदातें खुलने की उम्मीद है.बहरहाल इस मुख्य सरगना को गिरफ्तार किए जाने के बाद क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मार की घटनाओं में कमी आने की बड़ी उम्मीद है. वहीं पुलिस ने इस मुख्य सरगना को गिरफ्तार करते हुए भी राहत की सांस ली है.