ETV Bharat / state

अलवर में चोरी की 23 बकरियों के साथ पिकअप जप्त, ड्राइवर गिरफ्तार - 23 stolen goats in Alwar

सुखराम गुर्जर का बेटा वारिसपुर के पहाड़ पर 23 बकरियां चराने पहुंचा था जहां चोरी की फिराक में ताक लगाए कुछ लोगों ने 23 बकरियों को पिकअप में भरकर फरार हो गए. लेकिन एक फोटो ने सभी आरोपियों की पोल खोल दी और पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

23 stolen goats in Alwar, रामगढ़ थाने में बकरी चोरी
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 1:48 AM IST

अलवर: रामगढ़ थाना पुलिस ने कैथवाडा के जंगल से चोरी की गई 23 बकरियां समेत पिकअप गाड़ी को जप्त किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है. वारिशपुर निवासी सुखराम गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा वारिसपुर के पहाड़ पर 23 बकरियां लेकर पहाड़ पर चराने गया था.

अलवर में चोरी की 23 बकरियों के साथ पिकअप जप्त

पहले से बकरी चोरी की टोह लगा बैठे आधा दर्जन व्यक्तियों ने टोड़ली गांव में बकरियों को पिकअप में भर लिया. पिकअप में बकरी भरने के दौरान वहां आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी मोबाइल में फोटो खींच ली. सुखराम गुर्जर और उनके दोनों बच्चे दिन भर वारिसपुर के पहाड़ में अपने 23 बकरियों को करीब 2 बजे से शाम 6 बजे तक ढूंढते रहे और आसपास के गांव में भी बकरी गायब होने के बारे में अन्य रहवाहों से बातचीत की.

इसी बीच एक अन्य गांव के चरवाहे ने टोडली गांव में पहाड़ की तलहटी के पास में एक पिकअप गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग बकरियों को भरकर ले जाने की जानकारी दी. पिकअप गाड़ी में बकरी भरते समय अपने मोबाइ से छुप कर पिकअप सहित चोरो की फ़ोटो खिंच ली. पीड़ित ने आसपास के गांवों में जाकर फ़ोटो दिखाई तो गाड़ी के ड्राईवर फकरूद्दीन और खोह निवासी सुरेश की फोटो के आधार पर पहचान की गई.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

सुखराम गुर्जर ने बकरी चोरी की शिकायत लेकर के रामगढ़ थाना पहुंचा. शिकायत दर्ज कराने के बाद रामगढ़ पुलिस ने कैथवाडा से बकरी समेत पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया. मोबाइल में खींची गई फोटो के आधार पर पुलिस ने फखरुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. छज्जू बास निवासी पिकअप चालक फखरुद्दीन, भम्बल मेघवाल और खोह निवासी सुरेश की पहचान की गई है. पुलिस फखरुद्दीन से पुछचाछ कर रही है.

अलवर: रामगढ़ थाना पुलिस ने कैथवाडा के जंगल से चोरी की गई 23 बकरियां समेत पिकअप गाड़ी को जप्त किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है. वारिशपुर निवासी सुखराम गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा वारिसपुर के पहाड़ पर 23 बकरियां लेकर पहाड़ पर चराने गया था.

अलवर में चोरी की 23 बकरियों के साथ पिकअप जप्त

पहले से बकरी चोरी की टोह लगा बैठे आधा दर्जन व्यक्तियों ने टोड़ली गांव में बकरियों को पिकअप में भर लिया. पिकअप में बकरी भरने के दौरान वहां आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी मोबाइल में फोटो खींच ली. सुखराम गुर्जर और उनके दोनों बच्चे दिन भर वारिसपुर के पहाड़ में अपने 23 बकरियों को करीब 2 बजे से शाम 6 बजे तक ढूंढते रहे और आसपास के गांव में भी बकरी गायब होने के बारे में अन्य रहवाहों से बातचीत की.

इसी बीच एक अन्य गांव के चरवाहे ने टोडली गांव में पहाड़ की तलहटी के पास में एक पिकअप गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग बकरियों को भरकर ले जाने की जानकारी दी. पिकअप गाड़ी में बकरी भरते समय अपने मोबाइ से छुप कर पिकअप सहित चोरो की फ़ोटो खिंच ली. पीड़ित ने आसपास के गांवों में जाकर फ़ोटो दिखाई तो गाड़ी के ड्राईवर फकरूद्दीन और खोह निवासी सुरेश की फोटो के आधार पर पहचान की गई.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

सुखराम गुर्जर ने बकरी चोरी की शिकायत लेकर के रामगढ़ थाना पहुंचा. शिकायत दर्ज कराने के बाद रामगढ़ पुलिस ने कैथवाडा से बकरी समेत पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया. मोबाइल में खींची गई फोटो के आधार पर पुलिस ने फखरुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. छज्जू बास निवासी पिकअप चालक फखरुद्दीन, भम्बल मेघवाल और खोह निवासी सुरेश की पहचान की गई है. पुलिस फखरुद्दीन से पुछचाछ कर रही है.

Intro:
रामगढ़ थाना पुलिस ने कैथवाडा के जंगल से चोरी की गई 23 बकरियां समेत पिकअप गाड़ी को जप्त किया है।Body: पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है। वारिशपुर निवासी सुखराम गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा वारिसपुर के पहाड़ पर 23 बकरियां लेकर पहाड़ पर ग्वाले के रूप में चराने गया था। पहले से बकरी चोरी की टोह लगा बैठे आधा दर्जन व्यक्तियों ने टोड़ली गांव में बकरियों को पिकअप में भर लिया पिकअप में बकरी भरने के दौरान वहां आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी मोबाइल में फोटो खींच ली। सुखराम गुर्जर व उनके दोनों बच्चे दिन भर वारिसपुर के पहाड़ में अपने 23 बकरियों को करीब 2:00 बजे से और शाम करीब 6:00 बजे तक ढूंढते रहे और आसपास के गांव में भी बकरी गायब होने के बारे में अन्य ग्वालो से बातचीत की इसी बीच एक अन्य गांव के ग्वाले ने टोडली गांव में पहाड़ की तलहटी के पास में एक पिकअप गाड़ी में करीब आधा दर्जन लोग बकरियों को भरकर ले जाने की जानकारी दी और पिकअप गाड़ी में बकरी भरते समय अपने मोबाइ से छुप कर पिकअप सहित चोरो की फ़ोटो खिंच ली।पीड़ित ने आसपास के गांवों में जाकर फ़ोटो दिखाई तो गाड़ी के ड्राईवर फकरूद्दीन व खोह निवासी सुरेश की फ़ोटो के आधार पर पहचान की गई। सुखराम गुर्जर ने बकरी चोरी की शिकायत लेकर के रामगढ़ थाना पहुंचा । शिकायत दर्ज कराने के बाद रामगढ़ पुलिस ने कैथवाडा से बकरी समेत पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया। मोबाइल में खींची गई फोटो के आधार पर पुलिस ने Conclusion:फखरुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई मोबाइल में खींची गई फोटो के आधार पर छज्जू बास निवासी पिकअप चालक फखरुद्दीन , भम्बल मेघवाल तथा खोह निवासी सुरेश दिखाई दे रहे थे इसी के आधार पर उन्हें पुलिस ने चोरी का आरोपी बनाया है पुलिस फखरुद्दीन से सख्ती से पूछताछ करने में लगी हुई है।
पुलिस ने बकरी चोरी का मामला दर्ज कर जांच की शुरू।
(1)बाईट:---भरत लाल महर(रामगढ थाना अधिकारी)
(2)बाईट:---रामनिवास(पीड़ित का बेटा
(2)बाईट:---सुखराम गुर्जर(पीड़ित वारिशपुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.