अलवर. जिले के अलवर-हरियाणा हाइवे रोड पर मृत पड़ी भैंस को बचाने के चक्कर में पिकअप व बोलेरो गाड़ी में आपस में भिड़ंत हो गई. इस टक्कर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. पिकअप और बोलेरो में सवार महिला सहित 9 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.
दोनों गाड़ियों में टक्कर के दौरान पास से गुजर रही एक बाइक भी चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार सरवन पुत्र धर्म सिंह माली की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर पीछे बैठे अमरजीत सैनी निवासी इंदुपुर को रामगढ़ हॉस्पिटल से अलवर रेफर कर दिया गया. बोलेरो गाड़ी में चालक सहित 6 महिला व एक बच्चा गंभीर घायल हो गए. इन्हें रामगढ़ सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलवर रेफर कर दिया.
पढ़ें: Car hit bike in Bhilwara: अनियंत्रित कार ने दो बाइक्स को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल
पिकअप चालक व उसमें बैठे एक युवक के नॉर्मल चोट लगी है. एक्सीडेंट की सूचना पर रात्रि में रोड पर लोगों का जमावड़ा लग गया. मृतक बाइक चालक के शव को रात्रि में रामगढ़ हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया. सुबह पंचनामा के आधार पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. रामगढ़ थाने पर अभी तक एक्सीडेंट की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई.
पढ़ें: Road Accident in Bharatpur: टैंकर ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटी की मौत
एएसआई बंसीलाल ने बताया कि रामनगर के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पिकअप और बोलेरो पलटी हुई मिली थी. इनके पास ही सड़क पर बाइक चालक गंभीर हालत में पड़ा मिला था. जब उसे रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक्सीडेंट में घायल लोगों को अलवर रेफर कर दिया गया. मृतक बाइक सवार के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया.